एशियाई कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप : किर्गिस्तान में खेलने जाएगा परमेंद्र पहलवान

परमेंद्र ने 79 किलोग्राम भारवर्ग की फ्रीस्टाइल में सभी कुश्ती जीतकर यह मौका पाया है।;

Update: 2022-05-22 05:02 GMT

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

बहादुरगढ़ शहर के हवा सिंह छंगा अखाड़े का पहलवान परमेंद्र अब किर्गिस्तान में आयोजित होने वाी एशियाई कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेगा। परमेंद्र ने 79 किलोग्राम भारवर्ग की फ्रीस्टाइल में सभी कुश्ती जीतकर यह मौका पाया है।

अखाड़े के प्रशिक्षक व कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष रामरतन भूरू ने बताया कि 19 से 25 जून तक किर्गिस्तान में एशियाई कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। भारतीय कुश्ती संघ द्वारा 18 मई को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया गया था। जिसमें परमेंद्र पहलवान ने पहला स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि प्राप्त की।

अखाड़े में पहुंचने पर देवेंद्र कोच, नवनीत कोच, रणबीर मलिक, सूबे दलाल, पूर्व सरपंच सोनू, जगते, काला पहलवान, राजपाल पहलवान, पोनी टांडाहेड़ी, रामबीर पहलवान, लीलू बोडिया व राजेश दलाल आदि ने होनहार पहलवान परमेंद्र का स्वागत व सम्मान किया।

Tags:    

Similar News