Asian Games में पदक विजेता बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल का जोरदार स्वागत

हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के उपलक्ष्य पर आयोजित किये सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश के इतिहास में पहली बार एक सौ से अधिक पदक जीतकर देश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करने का काम किया है;

Update: 2023-10-13 08:04 GMT

हरिभूमि न्यूज,हांसी। एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर आए बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल के सम्मान में सोरखी गांव में समारोह का आयोजन किया। लोगों ने फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स तथा विधायक विनोद भ्याणा समेत अनेक लोग मौजूद रहे । 

हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश के इतिहास में पहली बार एक सौ से अधिक पदक जीतकर देश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करने का काम किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर भारतवासी के चेहरे पर विशुद्ध खुशी के भाव नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर मन संतुष्टि के भावों से भर उठा है।  उन्होंने पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल को बाक्सिंग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी का सपना ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का होता है इसलिए अभी आपका काम खत्म नहीं हुआ है और कड़ी मेहनत कर लक्ष्य को हासिल करते हुए देश का नाम रोशन करें। नरेंद्र बेरवाल की इस उपलब्धि पर पूरे देश को नाज है। 

नरेंद्र बेरवाल की उपलब्धि पर पूरे हल्के में खुशी का माहौल

विधायक विनोद भ्याणा ने कहा की नरेंद्र बेरवाल की इस उपलब्धि पर पूरे हल्के में खुशी का माहौल है। हर व्यक्ति उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र की यह जीत युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत ने एशियाई खेलों में 100 पदक जीत कर इतिहास रचने का काम किया था उसी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों को बधाइयां व शुभकामनाएं दी। इस बात से स्पष्ट होता है कि खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी काफी हर्षित है।

हांसी: ओपन एयर जिम का उद्घाटन करते सांसद बृजेंद्र सिंह साथ में राज्यसभा सांसद डीपी वत्स व विधायक विनोद भ्याणा। (फोटो: हरिभूमि)

ओपन एयर जिम का हुआ लोकार्पण

सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स तथा विधायक  विनोद भ्याणा ने गांव के स्टेडियम में 2 लाख रुपये की लागत से स्थापित ओपन एयर जिम का लोकार्पण किया। सांसद बृजेंद्र सिंह एवं राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने संयुक्त रूप से सांसद निधि से गांव में विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। सम्मान समारोह में गांव के सरपंच रामचंद्र, पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल के पिताजी जगदीश चंद्र, बृजेश गिरी महाराज, वजीर सिंह, राजेंद्र सोरखी, कृष्ण, प्रदीप, सुरेश कमांडो, शमशेर सिंह व सत्यवान नंबरदार सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बुजुर्गों ने वृद्व आश्रम में अच्छा खाना न देने व मारपीट का लगाया आरोप 

Tags:    

Similar News