कांग्रेस नेता की फेक फेसबुक आईडी बनाकर जानकारों से मांगे रुपये

फेसबुक पर लोगों की फेक आईडी बनाकर उनके जानकारों से रुपये मांगने की वारदात बढ़ रही हैं। ऐसा होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।;

Update: 2021-04-17 11:54 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

फेसबुक पर लोगों की फेक आईडी बनाकर उनके जानकारों से रुपये मांगने की वारदात बढ़ रही हैं। शातिरों ने लाइनपार निवासी युवा कांग्रेसी रजनीश उर्फ मोनू की फेक आईडी बना कर उनके जानकारों से रुपये मांगे। मजबूरी का हवाला देकर किसी से दस तो किसी से 20 हजार रुपये की मांग की। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

रजनीश कुमार ने बताया कि किसी ने उनके फेसबुक अकाउंट जैसी आईडी बना ली। उसमें उनके कुछ नए-पुराने फोटो अपलोड कर दिए और उनकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों को रिकवेस्ट भेजकर उन लोगों से मैसेज के जरिये रुपये मांगे। मजबूरी का हवाला देकर किसी से 10 तो किसी से 20 हजार रुपये मांगे। एक जानकार के पास इस तरह का मैसेज आया तो उसने उसे इसकी जानकारी दी। इसके बाद रजनीश ने पुलिस को शिकायत दी। इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों के साथ ठगी हो रही है। पुलिस को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए शातिरों को पकड़ना चाहिए ताकि साइबर अपराध में कमी आए।

Tags:    

Similar News