खरखौदा में बदमाशों ने फोन कर दुकानदार से मांगी 15 लाख की रंगदारी, नहीं तो गोली मार देंगे

रंगदारी मांगने वाले युवक ने धमकी देते हुए कहा कि कुछ वर्ष पहले उन्होंने दुकानदार लाला यादराम को तीन गोलियां मारी थी। यदि उसने फिरौती की रकम नहीं दी तो उसे भी गोली मारकर जान से मार दिया जाएगा।;

Update: 2022-02-15 06:02 GMT

खरखौदा : खरखौदा के एक दुकानदार से बदमाशों ने फोन करके रंगदारी की मांग की है। रंगदारी न देने पर दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी गई है। दुकानदार ने रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

गढ़ी सांपला हाल खरखौदा निवासी दुकानदार कल्याण सिंह ने बताया कि वह खरखौदा में खल बिनोले की दुकान चलाता है। 14 फरवरी शाम को करीब 8 बजे उसके पास फोन आया और 15 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की गई।

रंगदारी मांगने वाले युवक ने धमकी देते हुए कहा कि कुछ वर्ष पहले उन्होंने दुकानदार लाला यादराम को तीन गोलियां मारी थी। यदि उसने रंगदारी की रकम नहीं दी तो उसे भी गोली मारकर जान से मार दिया जाएगा। बाद में रंगदारी मांगने वाले ने उसे तीन बार फोन करके रंगदारी की रकम को घटाकर 5 लाख रुपए दिया है। जिससे मुझे अपनी जान व माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News