अटेली व महेंद्रगढ़ में मिलावटी खाद्य पदार्थ की जांच करेगी मोबाइल लैब

मिलावटी (Adulterated) खाद्य पदार्थ (दूध, घी, मसाले, तेल आदि की जांच हेतू मोबाइल लैब कल अटेली के सामान्य अस्पताल में सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगी |;

Update: 2020-08-18 08:41 GMT

हरियाणा सरकार के खाद्य एवम् औषधि प्रशासन विभाग एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की मिलावटी खाद्य पदार्थ (दूध, घी, मसाले, तेल आदि की जांच हेतू मोबाइल लैब (Mobile lab) कल अटेली के सामान्य अस्पताल में सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगी |

20 अगस्त को महेंद्रगढ़ में यह लैब सेवा देगी | गौरतलब हैं की खाद्य पदार्थ में जागरूकता बढाने हेतू इस मोबाइल लैब को जिले में दिया हैं| इस मोबाइल लैब में खाद्य पदार्थ जैसे की दूध, घी, मसाले, तेल, हींग, आदि की मिलावट हेतू जांच हो सकती हैं |

सरकार द्वारा प्रत्येक टेस्ट की फ़ीस 20 रुपये निर्धारित की गयी हैं, जो उपभोक्ता (Consumer) को तभी देनी होगी | इस मोबाइल लैब की अधिक जानकारी जानने हेतू 7988954110 / 7027002234 संपर्क कर सकतें हैं, जिससे मोबाइल लैब की जगह व आगे का कार्यक्रम आदि जान सकतें हैं |

फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. भंवर सिंह ने बताया की यह लैब खाद्य पदार्थ में मिलावट जांचने हेतू हैं जो जगह जगह पर अपनी सेवाएं देगी | इस लैब में लुवास यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डॉ देवेन्द्र यादव भी जागरूकता प्रदान करेंगे |

डॉ देवेन्द्र ने बताया की विभाग ने यह लैब लुवास यूनिवर्सिटी के साथ साँझा की हैं, जिससे लुवास यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक भी जनता को जागरूक कर पायेंगे |

Tags:    

Similar News