आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कस्सी से हमला, गोली भी चलाई

हमले में एक पुलिस कर्मचारी को चोट आई है जिसे भट्टूकलां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भट्टूकलां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2021-06-12 12:07 GMT

हरिभूमि न्यूज. भट्टूकलां ( फतेहाबाद) 

हिसार के कोर्ट काम्पलैक्स से एक वकील की कार चोरी करने के मामले में आरोपी को पकड़ने भट्टूकलां क्षेत्र में आई हिसार पुलिस की टीम पर आरोपियों के परिवार द्वारा हमला कर गोली चलाने का समाचार है। इसके बाद चोरी का आरोपी व परिवार के लोग मौके से फरार हो गए। हमले में एक पुलिस कर्मचारी को चोट आई है और उसे भट्टूकलां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भट्टूकलां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भट्टूकलां पुलिस को दी शिकायत में हिसार पुलिस में तैनात एचसी संदीप कुमार ने कहा कि 2 जून को हिसार के कोर्ट काम्पलैक्स से वकील की एक कार चोरी हो गई थी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि कार चोरी करने का आरोपी राजेन्द्र उर्फ छिन्ना निवासी बनमंदौरी जिला फतेहाबाद अपनी ढाणी में मौजूद है। इस पर वह हिसार पुलिस टीम के अलावा भट्टूकलां थाने से पुलिस टीम को लेकर आरोपी को गिरफ्तार करने उसकी ढाणी में पहुंचा तो देखा कि ढाणी के एक कमरे में दो व्यक्ति बैठे थे। सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने पर आरोपी की पहचान वहां मौजूद राजेन्द्र उर्फ छिन्ना के रूप में हुई। पुलिस को देखकर राजेन्द्र का लड़का संदीप वहां से चला गया और कुछ देर बाद संदीप व उसके परिवार के सदस्यों ने कमरे को घेर लिया।

पुलिस जब राजेन्द्र को पूछताछ के लिए ले जाने लगी तो संदीप ने पुलिस पर पिस्तौल तान दी और फायर कर दिया लेकिन पुलिस ने झपटा मारकर पिस्तौल छीन ली। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी और इसी दौरान राजेन्द्र वहां खड़ी एक गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। आरोप है कि राजेन्द्र के परिवार के लोगों, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी, ने पुलिस टीम पर कस्सी से हमला कर दिया जिससे पुलिस कर्मी घायल भी हो गए। बाद में सभी आरोपी फरार हो गए। हमले में घायल पुलिस कर्मचारी को भट्टूकलां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसके हाथ पर टांके आए हैं। इस मामले में पुलिस ने श्रवण, राजेन्द्र उर्फ छिन्ना, संदीप, कृष्णा देवी, सावित्री देवी, मिमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News