सावधान! ठगने के लिए फोन पर मैसेज भेज रहे साइबर अपराधी

अब मोबाइल सिम केवाईसी के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। आए दिन लोगों पास केवाईसी अपडेट कराने संबंधित मैसेज आ रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट ने लोगों को इस मामले में जागरूक होने की सलाह दी है।;

Update: 2021-10-05 13:29 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

आम नागरिकों को चूना लगाने के लिए साइबर अपराधी तरह-तरह के तरीके ईजाद कर रहे हैं। अब मोबाइल सिम केवाईसी के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। आए दिन लोगों पास केवाईसी अपडेट कराने संबंधित मैसेज आ रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट ने लोगों को इस मामले में जागरूक होने की सलाह दी है।

लाइनपार के निवासी आलीम के फोन पर भी इसी तरह का मैसेज आया है। मैसेज में कहा गया है कि प्रिय ग्राहक आपके दस्तावेज पेंडिंग हैं। एक नंबर भी दिया है, जिस पर शीघ्र ही कॉल करने को कहा जाता है। ऐसा न करने पर 24 घंटे के भीतर सिम डी-एक्टिवेट हो जाएगी। आलीम ने कहा कि उसने मैसेज पर दिए गए नंबर पर कॉल की तो शातिर ने एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। फिर उसे कुछ शंका हुई। सवाल पूछने पर शातिर ने गाली-गलोच शुरू कर दी। जिस नंबर से मैसेज आया, उसे ट्रूकॉलर पर चेक किया तो जियो स्कैम नाम से दर्ज पाया गया। बकौल आलीम, जागरूकता ने वारदात से बचा लिया। कुछ दिन पहले मोहित के पास भी इसी तरह का मैसेज आया था।

मोबाइल सिम बेचने वाले रिंकू ने बताया कि नया सिम देते समय ही ग्राहक के दस्तावेज ले लेते हैं। कंपनियां इस तरह के मैसेज करने से बचती हैं। अब कुछ समय से केवाईसी को लेकर फ्रॉड चल रहा है। इसलिए लोग किसी भी मैसेज पर भरोसा न करें। यदि कोई शंका हो तो नजदीकी सिम स्टोर पर जाकर जानकारी लें। वहीं साइबर एक्सपर्ट जितेंद्र ने कहा कि इन फ्रॉड मैसेज में दिए गए नंबर पर यदि कोई यूजर कॉल करता है तो शातिर उसे अपनी बातों में उलझाते हैं। फिर मोबाइल को अपने नियंत्रण में लेकर वारदात कर देते हैं। इसलिए लोगों को बहुत जागरूक होने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News