सावधान! 20 गुना तेजी से बढ़ रहा डेंगू, डेढ़ महीने में 3 से 63 हो गए मरीज

अगस्त में एक भी डेंगू का मरीज नहीं था। 6 सितंबर को 3 केस दर्ज किए गए थे, इसके बाद डेंगू बढ़ता रहा और 17 अक्टूबर तक इनकी संख्या 20 गुना बढ़ गई। नागरिक अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है। पीजीआईएमएस में भी तैयारी पूरी है।;

Update: 2021-10-18 05:56 GMT

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

सावधान रहें, डेंगू तेजी से फैल रहा है। डेढ़ महीने से डेंगू के मरीज 3 से बढ़कर 63 हो गए हैं। रविवार को कलानौर में नया मरीज मिला है। अगस्त में एक भी डेंगू का मरीज नहीं था। 6 सितंबर को 3 केस दर्ज किए गए थे, इसके बाद डेंगू बढ़ता रहा और 17 अक्टूबर तक इनकी संख्या 20 गुना बढ़ गई। नागरिक अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है।पीजीआईएमएस में भी तैयारी पूरी है। 

यहां गौर करने लायक है कि डेंगू ने पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा लोगों को चपेट में लिया है। पिछले साल अक्टूबर तक 45 मरीज थे, जबकि इस बार इनकी संख्या 63 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग कई महीनों से लगातार एंटी लार्वा अभियान भी चला रहा है, लेकिन डेंगू रुकने का नाम नहीं ले रहा। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि जिन घरों या संस्थानों में लार्वा मिलेगा उनका चालान किया जाएगा। 

रविवार को भी सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया और उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डॉ. अनुपमा मित्तल के निर्देशन में स्पेशल माइक्रो प्लान के तहत एंटी लारवा एक्टिविटी हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम को गोपाल कॉलोनी, रामगोपाल कॉलोनी, बालकनाथ कॉलोनी, जैन जति, भरत कॉलोनी, न्यू विजय नगर में 44 जगह लारवा मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लार्वा मिलने पर अब तक 4437 लोगों को नोटिस जारी कर चुकी है। पिछले साल 3591 को नोटिस दिया था। यानी टीम ने पिछले साल के मुकाबले चेकिंग अभियान भी तेजी से चलाया। सरकारी विभागों समेत 4 हजार से ज्यादा को नोटिस तो दे दिया, लेकिन किसी पर भी जुर्माना नहीं लगाया गया है।

हर क्षेत्र में चेकिंग करेंगे

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामलीला में भी लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के बचाव के बारे में बताया। इसके साथ ही उनसे सुझाव भी लिए। रामलीला मेले के दौरान जितनी भी शिकायतें मिली थी, अब टीम प्लान के तहत उन सभी क्षेत्रों में जाकर चेकिंग करेगी। 

पानी इकट‍्ठा न होने दें, सावधानी बरतें

सावधानी बरतें और डेंगू फैलने के कारणों को खत्म करें। कोविड कि तीसरी लहर के खतरे को भी ध्यान में रखते हुए अपने घर के आसपास पानी को खड़ा ना रहने दें। कूलर की सफाई करवाते रहें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें। सभी विभागों को डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने आदेश दिए कि वे अपने यहां पानी के निस्तारण, छत पर पड़े कबाड़, पुराने टायर, पाइप और अन्य स्थान जहां पानी के रुकने कि संभावना है उसे दुरुस्त करवाएं। नागरिक अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है। -डॉ. जेएस पुनिया, सिविल सर्जन, रोहतक

Tags:    

Similar News