सावधान! बुलेट बाइक से पटाखा बजाया तो पड़ेगा भारी हर्जाना

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन मोटरसाइकिल चालकों के पास कागजात पूरे ना हो तो उनकी मोटरसाईकिल को इंपाउंड किया जाये। वहीं दुकानदारों को भी मोटरसाइकिल के साइलेंसर चेंज ना करने के बारे हिदायत दी गई।;

Update: 2023-04-24 02:52 GMT

Kurukshetra News : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है । पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बुलेट मोटरसाईकिल पर पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तथा आमजन को परेशान करने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कारवाई करने के लिए सभी प्रबंधक थाना को आदेश दिए हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन मोटरसाइकिल चालकों के पास कागजात पूरे ना हो तो उनकी मोटरसाईकिल को इंपाउंड किया जाये। वहीं दुकानदारों को भी मोटरसाइकिल के साइलेंसर चेंज ना करने के बारे हिदायत दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी बुलेट मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पर पटाखे ना बजाए क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता है साथ में पटाखे की तेज आवाज होने से भय के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी बुलेट मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाऐगी। पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिल की रिपेयर करने वाले दुकानदारों को बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर चेंज करेगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालो की शिकायतें मिल रही थी। आमजन की सुविधा को ध्यान मे रखते हुऐ जिला पुलिस द्बारा विशेष अभियान चलाकर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वाले चालकों के चालान किये जाएंगे। उन्होने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News