ऑडियो वायरल : पटवारी बोला- मैं काम नहीं करता फिर भी सरकार ने रखा हुआ है, डीसी ने किया सस्पेंड
गत दिनों वायरल हुए ऑडियो के मामले में कार्रवाई करते हुए डीसी नरेश नरवाल ने गांव सुदकैन खुर्द और लोधर के पटवारी रामफल को सस्पेंड कर दिया है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
गत दिनों वायरल हुए ऑडियो के मामले में कार्रवाई करते हुए डीसी नरेश नरवाल ने गांव सुदकैन खुर्द और लोधर के पटवारी रामफल को सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया पर उसका ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह फोन पर सुदकैन खुर्द गांव के अनुराग खटकड़ से कह रहे हैं कि मैं तो गांव में ताश खेलने जाता हूं। मुझे नौकरी करने की इच्छा नहीं है। मैं काच्चे काट रहा हूं। किसानों के काम नहीं कर रहा, फिर भी मुझे यहां सरकार ने रखा हुआ है। मैं ड्यूटी पर जाकर अपना फर्ज नहीं निभा रहा। मैं नौकरी छोड़ने को तैयार हूं लेकिन सरकार मुझे नौकरी से नहीं हटा रही। जब अनुराग उससे पूछता है कि दोनों गांवों के लोग परेशान हो रहे हैं। इसका समाधान क्या होगा। पटवारी कहता है कि सरकार मुझे तनख्वाह दे रही है तो समाधान भी सरकार निकालेगी। मैं अपना फर्ज नहीं निभा रहा हूं, सरकार को मेरी जरूरत होगी तो सरकार ने रखा हुआ है।
सरकार से कह रहा हूं कि मुझे तनख्वाह ना दो। सरकार तनख्वाह दे रही है इसलिए मजबूरी में गांव में जाना पड़ रहा है। जिस दिन हटा देंगें मैं ठाठ से घर बैठूंगा। टाइम पास के लिए ताश खेलने गांव में जाता हूं। इस मामले की शिकायत उचाना एसडीएम डा. राजेश खोथ को दी गई थी। वहीं इससे पहले भी कई शिकायतें रामफल पटवारी के खिलाफ आ चुकी थी। एसडीएम ने इसकी जांच तहसीलदार को जय सिंह को सौंपी थी। एसडीएम डा. राजेश खोथ ने बताया कि जनता के कामों में रामफल पटवारी रुचि नहीं ले रहा था। जिससे इंतकालए वेरिफिकेशनए जमीन और सर्टिफिकेट से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे थे। कई शिकायतें पटवारी के खिलाफ आ चुकी थी। तहसीलदार की शुरुआती जांच में रामफल पटवारी को दोषी पाया गया है। तहसीलदार की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए डीसी को भेजी गई थी। डीसी ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। अभी जांच चल रही है। जांच के बाद पटवारी के खिलाफ और भी कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।