नाबालिग लड़की की शादी करना पड़ा महंगा, बुआ और फूफा पहुंचे सलाखों के पीछे

24 मार्च को लड़की अपनी बुआ के साथ कैथल गई थी। जहां उसकी बुआ काजल कुमारी व फुफा महाबीर ने यह जानते हुए कि वह नाबालिग है उसकी मर्जी के खिलाफ बालू निवासी सुनील के साथ उसकी शादी कर दी थी।;

Update: 2022-07-28 13:39 GMT

हरिभूमि न्यूज  : कैथल

बाल विवाह करवाने के मामले में कलायत पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है। वीरवार को दोनों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कैथल पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि थाना कलायत प्रबंधक इंस्पेक्टर बलदेव सिंह की अगुवाई में लेडी संब इस्पेंक्टर धनपती की टीम द्वारा 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी करवाने के मामले में आरोपी दोनों बजीरखेडा निवासी काजल कुमारी व महाबीर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रिश्ते में नाबालिग लड़की के बुआ व फूफा लगते हैं।

करनाल शहर की एक कालोनी निवासी नाबालिग लड़की ने शिकायत दी थी उसके माता व पिता अलग-अलग रहते हैं। उसकी मां ने दूसरी शादी की हुई है और वह अपनी मां के साथ रहती है। 24 मार्च को शिकायतकर्ता अपनी बुआ के साथ कैथल गई थी। जहां उसकी बुआ काजल कुमारी व फुफा महाबीर ने यह जानते हुए कि वह नाबालिग है उसकी मर्जी के खिलाफ बालू निवासी सुनील के साथ उसकी शादी कर दी थी। जिस पर थाना कलायत में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ उपरांत दोनों आरोपी कोर्ट में पेश किए गए, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Tags:    

Similar News