अब 31 मार्च तक नि:शुल्क बनवा सकते हैं आयुष्मान भारत कार्ड

इस योजना से संबंधित सभी लाभार्थी अपने निकटतम सीएससी सेंटर में जाकर अपना नाम चेक करवा सकते हैं। अगर उनका नाम सूचि में है तो वह अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं। सभी सीएससी सेंटरों को आयुष्मान कार्ड से संबंधित सूचि उपलब्ध करवा दी गई है। इसके साथ-साथ आशा वर्कर को भी सूची दी गई है।;

Update: 2021-03-26 07:44 GMT

हरिभूमि न्यूज : जींद

आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार आयुष्मान आपके द्वार अभियान चला रही है। इस योजना के तहत अब 31 मार्च 2021 तक मुफ्त पीवीसी कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी कॉमन सर्विस सेंटर में ई-कार्ड के लिए 30 रुपये लिए जाते थे। आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को इलाज के लिए साल में पांच लाख रुपये दिए जाते हैं।

भारत सरकार की आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत जिले के सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस योजना से संबंधित सभी लाभार्थी अपने निकटतम सीएससी सेंटर में जाकर अपना नाम चेक करवा सकते हैं। अगर उनका नाम सूचि में है तो वह अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं। सभी सीएससी सेंटरों को आयुष्मान कार्ड से संबंधित सूचि उपलब्ध करवा दी गई है। इसके साथ-साथ आशा वर्कर को भी सूची दी गई है। लाभार्थी अपने क्षेत्र से सम्बन्धित आशा वर्कर के पास जाकर अपना नाम सूचि में चैक कर सकते है, अगर उनका नाम सूचि में मौजूद है तो वह अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हंै।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. पंकज ने बताया कि इस अभियान के तहत आपके घर जाकर डिटेल ली जाएगी और फिर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। यह कार्ड पीवीसी के तौर पर मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। इस अभियान का मसकद है कि आयुष्मान भारत स्कीम के तहत आने वाले लोगों के पक्के कार्ड बन सके जिससे कि बीमारी के वक्त उनका अस्पताल में इलाज हो सके। आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को इलाज के लिए साल में पांच लाख रुपये दिए जाते है।

Tags:    

Similar News