Ayushman Bharat Yojana : साधन सम्पन्न परिवारों के भी बनेंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड, सही व पात्र अभी भी नजरअंदाज!

महेंद्रगढ़ जिला के एक लाख 14 परिवार है, जिनकी सालाना इनकम एक लाख 80 हजार से कम आंकी दिखाई गई है। इस बार भी इस लिस्ट में काफी गड़बड़ियां व खामियां दोनों है।;

Update: 2022-11-20 05:35 GMT

नारनौल। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग के पास नए आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट आ गई है। इसमें जिला के एक लाख 14 परिवार है, जिनकी सालाना इनकम एक लाख 80 हजार से कम आंकी दिखाई गई है। इस बार भी इस लिस्ट में काफी गड़बड़ियां व खामियां दोनों है। लिस्ट में अंकित परिवारों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि साधन सम्पन्न परिवारों के नाम इसमें है। सही व पात्र लोगों को अभी भी नजरअंदाज किया गया है। नई सूची मिलने के बाद वंचित जरूरतमंद लोग प्रशासन के समक्ष शिकायत लेकर गुहार लगाने पहुंच रहे है।

जानकारी के मुताबिक सीएम मनोहरलाल ने सात अप्रैल 2022 को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अंत्योदय परिवार को योजना से जोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद कार्ड बनाने की कोई सूचना नहीं आई। हाल ही में कुछ दिनों पहले ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में जिला अधिकारियों व सीएमओ और संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की और निर्देश दिए। आपको बता दें कि 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का जिला नागरिक अस्पताल नारनौल से शुभारंभ हुआ था। इसमें साल 2011 में हुए सामाजिक आर्थिक आंकड़े को आधार मानकर लाभार्थियों की सूची बनाई गई थी। जिले में 2,08,158 लोगों को इसमें शामिल किया गया था यानि 45800 हजार परिवार योजना के लाभ पात्र हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में करीब आठ हजार हैं। इसमें शामिल व्यक्ति को पांच लाख रुपये का बीमा है। अभी तक 81 फीसदी लाभार्थियों को कवर कर गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है जो प्रदेश में सर्वाधिक आंकड़ा है। दो लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाएं जाने हैं। इन कार्ड को बनवाने की सुविधा सीएचसी लेवल पर भी की गई है।

जिला के एक लाख 14 परिवारों को मिलेगा लाभ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. धर्मेश सैनी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत महेंद्रगढ़ जिला के लगभग एक लाख 14 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले हरियाणा में भी एसईसीसी सूची के अनुसार पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब अधिक से अधिक गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मुहैया करवाने के उद्देश्य से परिवारों की वार्षिक आमदनी सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 25 अस्पताल एम्पैनल्ड हैं। इनमें 16 निजी अस्पताल और सात सरकारी अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। अब तक इस योजना के तहत 8961 क्लेम के दावे किए थे और 8.5 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए गए हैं।

21 को नारनौल में राज्यमंत्री ओमप्रकाश व महेंद्रगढ़ में सांसद धर्मवीर करेंगे कार्ड वितरित

प्रदेश स्तर पर इस योजना के गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल 21 नवंबर को मानेसर से करेंगे। जिला महेंद्रगढ़ में दो जगह पर जिला प्रशासन द्वारा स्क्रीन लगाकर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। नागरिक अस्पताल में राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करेंगे।

Tags:    

Similar News