आशा वर्कर से भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, जानें कैसे

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा वर्कर के फोन पर इससे संबंधित एप को अपलोड करवाया जा चुका हैं। इससे नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।;

Update: 2022-12-22 07:41 GMT

फतेहाबाद। आयुष्मान भारत के तहत बनाए जा रहे चिरायु-आयुष्मान कार्ड नागरिक सरकारी व पैनल पर लिए गए स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थानों के अलावा अपने क्षेत्र की आशा वर्कर के बनवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा वर्कर के फोन पर इससे संबंधित एप को अपलोड करवाया जा चुका हैं। इससे नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के तहत बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना शुरु की गई है, जिसके तहत एक लाख 80 हजार रुपए से कम सालाना आय वाले लोगों के आयुष्मान/चिरायु कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे कि ये पात्र लोग बीमार होने पर सरकारी और सरकार द्वारा पैनल पर लिए गए निजी अस्पतालों में एक साल में पांच लाख रुपए का फ्री उपचार ले सकते हैं। जिला फतेहाबाद में नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के अलावा टोहाना उपमंडल अस्पताल, सीएचसी रतिया, भट्टू्र, जाखल व भूना में चिरायु योजना के तहत चिन्ह्ति व्यक्ति पांच लाख रुपये तक उपचार फ्री करवा सकते हैं। इसी प्रकार चिरायु योजना के तहत जिला में दस निजी अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं। फतेहाबाद में आई क्यू विजन लिमिटेड, वधवा सर्जिकल हास्पिटल, सदभावना हास्पिटल व जयपुर चिल्ड्रन हास्पिटल, टोहाना में पारूल ईएनटी स्कीन एंड लेजर सेंटर, जनता आई एंड मैटरनिटी हास्पिटल, राजन आई हर्ट एंड लेजर सेंटर, राजस्थान मेडिकल सेंटर, मेहता आई हास्पिटल व अरोड़ा हास्पिटल को सूचीबद्ध किया गया है। चिरायु योजना के अंतर्गत जिला फतेहाबाद में 98 हजार 960 परिवारों के तीन लाख 60 हजार 269 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिला में उप सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप गौरी को आयुष्मान भारत के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है और नीतिश कुमार को जिला प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

आयुष्मान भारत के जिला नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप गौरी और जिला प्रबंधक नितिन कुमार ने बताया कि पात्र नागरिक अपने क्षेत्र की आशा वर्कर से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में मुख्यालय से भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर के फोन में कार्ड बनाने से संबंधित एप को डाऊनलोड करवा दिया गया है। जिला में करीब 800 आशा वर्कर हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र लोग अपने साथ आधार कार्ड और परिवार पहचान- पत्र अवश्य साथ लेकर जाएं। 

Tags:    

Similar News