Mahendragarh-Narnaul News : 10855 लोगों का डाटा मिलान नहीं होने के कारण नहीं बन पाए आयुष्मान कार्ड
- 236504 चिरायु योजना के तहत हैं पात्र, 225649 पात्र के आयुष्मान कार्ड हुए जरनेट
- स्वास्थ्य विभाग की ओर रिजेक्ट हुए आयुष्मान कार्ड की सूची कारण जानने के लिए भेजी सरकार के पास
- साढ़े चार माह बाद भी जिला अपने टारगेट से करीब 22 प्रतिशत है दूर
;
महेश कुमार /महेंद्रगढ़। जिले में 10855 लोगों के आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र का डाटा मिलान नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डाटा मिलान नहीं होने के कारण रिजेक्ट हुए कार्ड का कारण जानने के लिए प्रदेश सरकार के पास सूची भेजी है। सूत्रों की मानें तो सरकार की मंजूरी के बाद रिजेक्ट किए कार्ड में से पात्र लोगों के दोबारा से कार्ड बनाए जा सकेंगे।
जिले में वर्ष 2011 की गणना के अनुसार आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। 21 नवंबर से प्रदेशभर में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हुए थे। 100 दिन में सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने का टारगेट रखा गया था। महेंद्रगढ़ जिला में अभी भी चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में पहले नंबर पर हैं, लेकिन करीब साढ़े चार माह बीत जाने के बाद भी अभी अपने टारगेट से करीब 22 प्रतिशत दूर हैं।
पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचे हुए लाभार्थियों का एक सर्वे कराया गया था, जिसमें सामने आया कि कई लाभार्थियों के फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे तो कुछ के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी नहीं पहुंच रहा हैं। इसके अलावा कुछ लड़कियों की शादियां हो चुकी हैं तथा कुछ लाभार्थी की मौत भी हो चुकी है। महेंद्रगढ़ में जिले तैयार सर्वे रिपोर्ट को पूरे प्रदेश में लागू किया गया था।
पिछला प्रयोग हुआ असफल
प्रदेश सरकार की ओर करीब एक सप्ताह पहले डाटा मिलान नहीं होने के कारण रिजेक्ट हो रहे कार्ड को दोबारा से बनाने का आप्शन दिया गया था। आयुष्मान मित्रों की ओर से रिजेक्ट हुए आयुष्मान कार्ड दोबारा से बनाए गए, लेकिन आयुष्मान कार्ड दोबारा से रिजेक्ट हो गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे लोगों की सूची बनाकर प्रदेश सरकार को भेजी गई है, ताकि सभी पात्र लोगों के कार्ड बनाए जा सकें। आयुष्मान मित्रों का कहना है कि पात्र लोगों की ओर आधार कार्ड से परिवार पहचान पत्र बनवाया गया था, लेकिन बाद आधार कार्ड में कुछ बदलाव करा लिया गया। जिस कारण पात्र लाभार्थियों के आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र के डाटा का मिलान नहीं हो रहा है।
नंबर वन बना हुआ है महेंद्रगढ़
महेंद्रगढ़ जिला 21 नंवबर से चिरायु योजना के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने में पहले स्थान पर बना हुआ हैं। जिले में 77.38 प्रतिशत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। जिले में चिरायु योजना के तहत 236504 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया था। जिसमें से 225649 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। महेंद्रगढ़ के बाद भिवानी, चरखी दादरी, हिसार व पानीपत का नंबर आता हैं। वहीं मेवात तथा फरीदाबाद जिला लगातार आखिरी स्थान पर हैं।
जल्द बनने सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान के जिला सूचना मैनेजर उमेश सैनी ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला लगातार आयुष्मान कार्ड बनाने में पहले स्थान पर है। करीब एक सप्ताह अभियान बचे हुए पात्र लोगों के आयुष्मान बनाए गए हैं। कुछ लोगों के डाटा मिलान नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची सरकार के पास भेजी गई हैं। आयुष्मान कार्ड रिजेक्ट होने का कारण पता लगने के बाद सभी पात्र लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे।