आयुष्मान योजना गरीबाें के लिए बनी वरदान, फ्री में ऐसे करवा सकते हैं पांच लाख रुपये तक का इलाज
15 अक्टूबर तक चलने वाले पखवाड़े में योग्य लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुषमान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना ( Ayushman Yojana ) में जिन योग्य पात्रों के अभी तक कार्ड नहीं बने है उनकों सरकार द्वारा इस बारे में ऐसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।;
हरिभूमि न्यूज : कैथल
हरियाणा में 'आयुष्मान भारत पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। पात्र व्यक्ति आधार कार्ड, राशन कार्ड व परिवार पहचान-पत्र लेकर अटल सेवा केंद्र या सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पताल में आयुष्मान-कार्ड 15 अक्टूबर तक मुफ्त में बनवा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को कोई शुल्क देने की जरुरत नही हैं। इच्छुक व्यक्ति अपनी पात्रता mera.pmjay.gov.in पर लॉग-इन करके पता कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 14555 पर संपर्क कर सकते हैं। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना ( Ayushman Yojana ) में जिन योग्य पात्रों के अभी तक कार्ड नहीं बने है उनकों सरकार द्वारा इस बारे में ऐसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कोई भी लाभार्थी आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसीलिए 15 अक्टूबर तक चलने वाले पखवाड़े में योग्य लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुषमान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आयुष्मान कार्ड धारक को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक सालाना फ्री इलाज कराने की सुविधा है। सभी अटल सेवा केंद्रों, नागरिक अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और निजी सूचीबद्घ अस्पतालों में योजना के तहत पात्र नागरिकों के फ्री में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
कैथल के उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला कैथल के लालपुर गांव की 73 वर्षीय महिन्द्र कौर कई वर्षों से दोनों घुटनों में गहरे दर्द की समस्या से जूझ रही थीं। कई जगह प्रयास के बावजूद उनकी समस्या बढ़ती गई। चलना-फिरना तक मुश्किल हो गया। आखिरकार आयुष्मान योजना उनके लिए वरदान साबित हुई, जिसकी मदद से उन्होंने कैथल के सिग्नस अस्पताल में गत 20 सिंतबर को नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी कराई। सर्जरी का बिल करीब एक लाख 67 हजार से ज्यादा बना था, जो पूरी तरह योजना के अंदर कवर किया गया। महिन्द्र कौर न सिर्फ पूरी तरह स्वस्थ हैं बल्कि चलने भी लगी हैं। इससे उन्हें और स्वजनों को बड़ी राहत मिली है। जिले के आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ नीरज मंगला ने बताया कि महिन्द्र कौर जैसे अनेकों ऐसे मरीज है जो योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं। सिग्नस अस्पताल में ही हाल ही में पूंडरी निवासी बलकार की एंजियोप्लास्टी चार स्टंट डाले गए हैं, जिसका बिल करीब 1.5 लाख रुपये था, आयुष्मान योजना के तहत उनका भी निशुल्क इलाज किया गया है।