बिजली निगम के उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर : बिजली बिल के साथ आधार कार्ड नहीं हुआ अपडेट तो नहीं मिलेगी सब्सिडी

सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 500 यूनिट तक सब्सिडी मिलती है। पिछले तीन साल में जिले के तीन लाख 77,837 उपभोक्ताओं में से दो लाख 98 हजार उपभोक्ताओं ने अपने खाते के साथ आधार कार्ड लिंक करवाया है।;

Update: 2021-01-07 17:08 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद। बिजली निगम के उन उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है जिन्होंने अपने बिजली बिल के साथ आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपन बिजली बिल के साथ आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है उन्हें आगामी बिलों में सब्सिडी से हाथ धोना पड़ सकता है।

सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 500 यूनिट तक सब्सिडी मिलती है। पिछले तीन साल में जिले के तीन लाख 77,837 उपभोक्ताओं में से दो लाख 98 हजार उपभोक्ताओं ने अपने खाते के साथ आधार कार्ड लिंक करवाया है। अभी भी 79 हजार उपभोक्ताओं ने खाते के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया है। यदि उपभोक्ता अपने बिजली बिल खाते के साथ आधार कार्ड को नहीं लिंक करवाता तो उसे निमम द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी से हाथ धोना पड़ेगा।

साथ ही बिजली की दर मंहगी भुगतान करनी होगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बिजली बिल खाते के साथ अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा। गौरतलब है कि बिजली निगम के उपभोक्ता अपने बिजली बिल खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर व आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो उन्हें सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। उपभोक्ता के घरेलू कनेक्शन 500 यूनिट तक निगम द्वारा सब्सिडी दी जाती है।

इससे अधिक यूनिट खर्च करने पर उपभोक्ता को सब्सिडी नहीं दी जाती। तीन साल के बाद भी 79 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने आधार कार्ड को अपने बिजल बिल खाते के साथ अपडेट नहीं किया है।

हालांकि बिजली निगम उपभोक्ताओं को केवाईसी अपडेट करने में जागरूक कर रहा है लेकिन उपभोक्ताओं की लापरवाही ही उन पर भारी पड़ सकती है। उपभोक्ताओं द्वारा आधार कार्ड खाते के साथ लिंक नहीं करवाने पर एक तरफ जहां उपभोक्ताओं को महंगी बिजली दर से बिल का भुगतान करना पड़ेगा, वहीं आने वाले समय में सरकार द्वारा जी दी जाने वाली सुविधाओं से भी वचिंत रहना पड़ेगा।



Tags:    

Similar News