Bahadurgarh : ओमेक्स से ड्रेन तक करोड़ों का बनेगा नाला
- पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी और पार्षद प्रतिनिधि सतपाल राठी ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ लिया जायजा
- नाला बनने के बाद कॉलोनीवासियों को मिलेगी सुविधा
;
Bahadurgarh : शहर के वार्ड नंबर-30 में ओमेक्स सिटी से वेस्ट जुआं ड्रेन तक जल निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर लग चुका है और जल्द ही इसका कार्य भी शुरू होने वाला है। नाला निर्माण पर एक करोड़ 90 लाख की लागत आएगी। इसके बनने से वार्ड-30 की कई कॉलोनियों के लोगों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें बारिश के सीजन में जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी।
नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, पार्षद प्रतिनिधि सतपाल राठी ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी। स्थानीय लोगों ने वार्ड के सौंदर्यकरण करवाने, सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करवाने, गंदे पानी की निकासी के अलावा सैनिक नगर में बने बारातघर में एक अन्य मंजिल बनाने की मांग की। कर्मवीर राठी व अधिकारियों ने जल्द समस्याओं के समाधान और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। सतपाल राठी ने कहा कि वार्ड-30 में लंबे समय से जल निकासी नाला बनवाने की आवाज उठाई जाती रही है। अब इस नाला निर्माण का टेंडर लग चुका है और जल्द ही यह कार्य शुरू हो जाएगा। यह नाला ओमेक्स सिटी से लेकर 66 फुटा रोड के रास्ते वेस्ट जुआं ड्रेन तक बनाया जाएगा।