Bahadurgarh : 2 कारों की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत
- डिवाइडर कूदकर आल्टो से टकराई वरना गाड़ी, आल्टो चालक की जान गई
- सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
;
Bahadurgarh : गांव पाहसोर के निकट सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार वरना गाड़ी डिवाइडर कूदकर आल्टो गाड़ी से टकरा गई। टक्कर लगते ही आल्टो कार कई पलटियां खाकर दूर जा गिरी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों के बयान के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मृतक की पहचान करीब 30 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। अजय रोहतक का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, सोमवार को वह गुरुग्राम जा रहा था। जब पाहसोर के निकट पहुंचा तो हादसे का शिकार हो गया। बताते हैं कि सड़क की दूसरी तरफ से एक वरना गाड़ी आ रही थी। तेज रफ्तार में गाड़ी होने के कारण अचानक अनियंत्रित हुई और डिवाइडर कूदकर दूसरी साइड से आ रही अजय की गाड़ी से टकरा गई। टक्कर लगते ही अजय की गाड़ी कई पलटी खाकर दूर जा गिरी। इस हादसे में उसे गंभीर चोट आई। गाड़ी की हालत हादसे की भयावता को दर्शा रही थी। जैसे-तैसे अजय को गाड़ी से निकालकर नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बादली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृतक के परिजनों को मामले से अवगत करवाया गया। वरना गाड़ी में सवार तीन युवकों को भी हलकी चोट आई है। आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Kaithal : विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी