Bahadurgarh Accident : पंजाब भेजे तीनों वृद्ध महिला किसानों के शव, नारेबाजी के बीच हुआ पोस्टमार्टम
वीरवार तड़के एक अनियंत्रित डंपर ने पांच महिला किसानों को कुचल दिया था। इनमें से तीन वृद्ध महिला किसानों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायलों में से एक को नागरिक अस्पताल तथा दूसरी को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती करवाया गया था।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
शहर के नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने तीन वृद्ध महिला किसानों के शव परिजनों को सौंप दिए। नारेबाजी के बीच आंदोलनकारी किसानों ने तीनों शवों को एंबुलेंस के माध्यम से पंजाब के मानसा की ओर रवाना कर दिया। विदित है कि वीरवार तड़के एक अनियंत्रित डंपर ने पांच महिला किसानों को कुचल दिया था। इनमें से तीन वृद्ध महिला किसानों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायलों में से एक को नागरिक अस्पताल तथा दूसरी को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती करवाया गया था।
वीरवार से ही पुलिस किसानों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए समझा रही थी। शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में इन तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान आंदोलनकारी किसानों ने जमकर नारेबाजी की। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसडीएम भूपेंद्र सिंह भी अस्पताल में किसानों के साथ मौजूद रहे। तीनों महिला किसान एक ही गांव की थी। परिजन एंबुलेंस में तीनों शवों को लेकर पंजाब के मानसा की ओर रवाना हो गए। डीएसपी पवन शर्मा के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने बताया कि झपकी लगने के कारण यह दुर्घटना हुई थी।
अस्पताल में किसानों के साथ खड़े एसडीएम व डीएसपी।
करीब 10 दिन पहले बहादुरगढ़ आई थीं
बता दें कि कृषि कानूनों के विरुद्ध बीते 11 महीने से टीकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में भाग लेने के लिए पंजाब के मानसा जिले से कुछ महिला किसान भी करीब 10 दिन पहले बहादुरगढ़ आई थी। वीरवार को सात वृद्ध महिला किसान वापिस पंजाब जा रही थी। ये सभी रेलवे स्टेशन जाने के लिए बाईपास पर थ्री-व्हीलर का इंतजार कर रही थी। पांच महिलाएं डिवाइडर पर बैठी थी, जबकि दो अन्य सड़क के दूसरी तरफ खड़ी थी। इतने में झज्जर रोड फ्लाईओवर के निकट एक बेकाबू डंपर ने पांचों महिला किसानों को कुचल दिया।
हादसे में 60 वर्षीय छिंदर कौर पत्नी भान सिंह, 58 वर्षीय अमरजीत कौर पत्नी हरजीत सिंह व 60 वर्षीय गुरमेल सिंह पत्नी भोला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 60 वर्षीय गुरमेल कौर पत्नी मेहर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया था। वहीं करीब 60 वर्षीय हरमीत कौर को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।