Bahadurgarh : एशियन गेम्स में छारा के दीपक ने जीती चांदी

एशियन गेम्स में बहादुरगढ़ का लाल दीपक पूनिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के लिए रजत पदक जीता। दीपक की जीत से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।;

Update: 2023-10-07 15:23 GMT

Bahadurgarh : एशियन गेम्स में बहादुरगढ़ का लाल दीपक पूनिया छाया रहा। हालांकि वह स्वर्ण से चूंक गया, लेकिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के लिए रजत पदक जीत लिया। दीपक की जीत से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसके गांव छारा में जीत का जश्न मनाया गया। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया।

एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। दीपक पूनिया से भी पदक की उम्मीदें थी। इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए दीपक शनिवार की सुबह मैट पर उतरा। पहली कुश्ती में बहरीन के पहलवान को हराया और दूसरी में इंडोनेशिया के पहलवान को 11-0 के अंतर से शिकस्त दी। तीसरी कुश्ती में जापान के पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं सेमीफाइनल में भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन बरकरार रखते हुए दीपक ने उज्बेकिस्तान के पहलवान को 4-3 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में रियो ओलंपिक मेडलिस्ट और तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन ईरानी पहलवान हसन यजदानी के साथ टक्कर हुई। इस मुकाबले में भारतीय पहलवान दीपक ईरान के हसन यजदानी से हार गया और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। दीपक की जीत पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसके गांव छारा में जीत का जश्न मनाया गया।

शनिवार को जैसे-जैसे दीपक ने मुकाबले जीते तो परिवार की खुशी बढ़ती गई। सभी अंतिम मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते रहे। फाइनल मुकाबले में बेशक हार मिली लेकिन ग्रामीणों की खुशी कम नहीं हुई। मुकाबला खत्म होते ही सभी ने रजत पदक जीत का जश्न मनाया। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। पिता सुभाष, प्रथम कोच वीरेंद्र आर्य सहित तमाम परिजन खुशी से झूम उठे। कोच वीरेंद्र ने कहा कि दीपक का मुकाबला बहुत बड़े पहलवान से था। इसके अलावा पिछले दिनों हुए एपिसोड का असर भी पहलवानों पर पड़ा है। 

यह भी पढ़ें - Jind : नप उप प्रधान को गोली मारने के दोषी को 7 साल की कैद

Tags:    

Similar News