Bahadurgarh : सीआईए ने दिल्ली जाने वाली शराब की खेप पकड़ी

  • गोदाम से 8 गाड़ियां बरामद, 2 कैंटर में मिली शराब की 838 पेटियां
  • पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
;

Update: 2023-12-12 16:33 GMT

Bahadurgarh : अपराध जांच शाखा द्वितीय टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। टीम ने सूर्या नगर इंडस्ट्रियल एरिया से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। तीन ब्रांड की 838 पेटी शराब और 36 पेटी बीयर सहित आठ गाड़ियों को कब्जे में लिया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में है और यह खेप दिल्ली सहित अन्य इलाकों में सप्लाई की जानी थी। मौके से दो आरोपियों को भी काबू किया गया। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज किया गया है। मामले में एक मुख्य आरोपी का भी नाम सामने आया है, जिसकी तलाश शुरू कर दी है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

दरअसल, सीआईए-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक मलिक को सूर्या नगर में अवैध शराब के गोदाम/स्टॉक के संबंध में भनक लगी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत टीम गठित कर मौके पर भेजी। इस दौरान एक गोदाम के बाहर खड़े कैंटर को काबू किया गया, जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी। इसके बाद जब टीम ने गोदाम के अंदर दस्तक दी तो वहां भी सात गाड़ी खड़ी मिली, जिनमें से तीन टाटा ऐस, दो बोलेरो पिकअप, एक टैंपो और एक आयशर कैंटर था। कैंटर में शराब पाई गई, बाकि गाडि़या खाली थी। जांच की तो गोदाम के बाहर और भीतर मिले दोनों कैंटरों से कुल 838 पेटियां देशी शराब और 36 पेटियां बीयर की मिली। पव्वों की सभी पेटियां अलग-अलग तीन ब्रांड की हैं। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को भी काबू किया। इनमें से एक की पहचान विजयपाल निवासी रूपगढ़ भिवानी तो दूसरे की पहचान मनस्वी निवासी फ्रेंड्स एंक्लेव मुंडका (दिल्ली) के रूप में हुई।

प्रारंभिक तौर पर मुख्य आरोपी का नाम योगेंद्र उर्फ योगी आया है। यह गांव आसौदा का रहने वाला है। यह सोनीपत से शराब की गाड़ियां मंगवाकर सूर्या नगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपने गोदाम में स्टॉक करता है। इसके बाद छोटी गाड़ियों के जरिये शराब दिल्ली सहित अन्य इलाकों में सप्लाई कर दी जाती है। पकड़ा गया आरोपी विजयपाल इसकी गाड़ी चलाता है और मनस्वी मुंशी के तौर पर काम करता है। मामले में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी योगेंद्र उर्फ योगी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

सीआईए-2 इंचार्ज विवेक मलिक ने बताया कि सूर्या नगर इलाके से अवैध शराब की खेप पकड़ी है। आठ गाड़ियां कब्जे में ली गई, जिनमें से दो गाड़ियों में शराब की 838 पेटी (पव्वा) तथा बीयर की पेटी 36 पेटी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी काबू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Mahendragarh : सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर दिन दहाड़े तोड़फोड़, हमले में मैनेजर घायल


Tags:    

Similar News