बहादुरगढ़ : सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आरएमसी प्लांट में छापेमारी, मिली कई खामियां

पिछले कुछ दिनों से सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आरएमसी प्लांट पर दबिश दी जा रही है। जिले में कई प्लांट सील हो चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर को सीएम फ्लाइंग की एक टीम बहादुरगढ़ पहुंची।;

Update: 2023-02-13 13:25 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। इलाके में चल रहे आरएमसी प्लांट में नियम, कायदों का उल्लंघन किया जा रहा है। सोमवार को सीएम फ्लाइंग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जीएसटी, बिजली निगम, डीटीपी आदि विभागों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई से यह सामने आया। यहां दो प्लांट पर भारी खामियां मिली और जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। एक प्लांट को बंद करवाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। अनुमति मिलते ही प्लांट सील किया जाएगा।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आरएमसी प्लांट पर दबिश दी जा रही है। जिले में कई प्लांट सील हो चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर को सीएम फ्लाइंग की एक टीम बहादुरगढ़ पहुंची। सीएम फ्लाइंग ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीटीपी, टैक्ससेशन, डीटीपी व बिजली निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर बालोर बाईपास के निकट स्थित एसएस बिल्डर्स के आरएमसी प्लांट पर छापा मारा। रिकाॅर्ड खंगाला गया और व्यवस्थाएं परखी गई। इस कार्रवाई के दौरान प्लांट पर काफी अनियमित्ता देखने को मिली।


अधिकारियों के अनुसार, प्लांट में रोड़ी, सीमेंट आदि खुले में थी, धूल उड़ रही थी और वेस्ट वाॅटर को बगैर ट्रीटमेंट किए जमीन पर छोड़ा जा रहा था। कई और खामियां भी मिली। डीटीपी की ओर से आए जेई राजकुमार ने रेवेन्यु संबंधित दस्तावेज मांगे तो उपलब्ध नहीं हुए। अब इस संबंध में नोटिस दिया जाएगा। रोड़ी, सीमेंट, सरिया आदि के बिल में खामी नहीं मिली। बिजली का मीटर लगा था। खामियों को लेकर इस प्लांट को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कुछ समय पहले नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद भी जरूरी कदम नहीं उठाए गए। इसलिए अब प्लांट को बंद करने की कार्रवाई शुरू होगी। इसके बाद टीम ने राठी बिल्डर्स के आरएमसी प्लांट पर दस्तक दी। मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। वहां मौजूद कर्मचारी किसी भी विभाग से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर सके। संबंधित विभागों के अधिकारी इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर अपने उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News