Bahadurgarh : बिना एनओसी चल रही फैक्ट्रियों पर सीएम फ्लाइंग का छापा

नियमों को दरकिनार कर बिना एनओसी के फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं। बुधवार को सीएम फ्लाइंग की छापामार कार्रवाई के दौरान ऐसा देखने को मिला। टीम ने तीन फैक्ट्रियों पर छापा मारा और तीनों की एनओसी नहीं मिली। संबंधित विभागों की ओर से इन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं।;

Update: 2023-09-20 15:56 GMT

Bahadurgarh  : इलाके में नियमों को दरकिनार कर बिना एनओसी के फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं। बुधवार को सीएम फ्लाइंग की छापामार कार्रवाई के दौरान ऐसा देखने को मिला। टीम ने तीन फैक्ट्रियों पर छापा मारा और तीनों की एनओसी नहीं मिली। संबंधित विभागों की ओर से इन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

बुधवार दोपहर को सीएम फ्लाइंग टीम ने बहादुरगढ़ में दस्तक दी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, दमकल विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ टीम ने छापेमारी की। टीम ने पहले एमआईई पार्ट वन में स्थित फैक्ट्री में छापा मारा। इस फैक्ट्री में रबड़ पिघलाकर स्टिकर तैयार किए जाते हैं। जांच के दौरान चार घरेलू तो 11 कमर्शियल सिलेंडर मिले, जिनकी कोई पर्ची नहीं थी। इन सिलेंडरों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया। एनओसी न मिलने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दमकल विभाग की ओर से मालिक को नोटिस दे दिया गया। इसके बाद टीम ने पार्ट वन में ही स्थित फैक्ट्री में छापा मारा। इसमें प्लास्टिक को काटा जाता है। यहां भी एनओसी न मिलने पर पोल्यूशन और फायर डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस जारी किया गया। अंत में टीम ने झज्जर रोड पर कृष्णा नगर में स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में छापा मारा। दोनों विभागों की ओर से एनओसी न मिलने पर नोटिस दिए गए। जबकि फैक्ट्री का नक्शा भी पास नहीं है। टीम में एसआई सहदेव, एसआई रामनिवास, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एसडीओ अमित कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर धर्मपाल, दमकल विभाग से रवींद्र गौतम आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - Gurugram : स्कॉर्पियो सवार युवकों ने बस में सवार आईटीआई के छात्र को धुना

Tags:    

Similar News