Bahadurgarh : डोर-मैट बनाने वाली फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग का छापा
- बिना एनओसी के चल रहा था काम, किया नोटिस जारी
- फैक्ट्री को सील करने के लिए नोटिस के जवाब का इंतजार
;
Bahadurgarh : बिना एनओसी के फैक्ट्रियाें को चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग ने रोहद में एक फैक्ट्री पर छापा मारा, जिसमें फैक्ट्री बिना एनओसी के चलते पाई गई। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और दमकल विभाग की ओर से फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नोटिस के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फैक्ट्री को सील किए जाने की बात कही जा रही है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि रोहद स्थित दुर्गा इंडस्ट्रीज में नियमों को ताक पर रखकर काम चल रहा है। इस सूचना पर एसआई रामनिवास ने वीरवार को बहादुरगढ़ में दस्तक दी। यहां पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एसडीओ अमित दहिया, दमकल विभाग से फायर आफिसर रवींद्र कुमार व जिला नगर योजनाकार विभाग से जेई सचिन की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री में चल रहे काम की जांच की गई और दस्तावेज जांचे गए। जांच के दौरान दमकल और पॉल्यूशन की एनओसी नहीं मिली। इस पर दोनों अधिकारियों ने नोटिस जारी कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि नोटिस के जवाब के बाद फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई होगी। बता दें कि बहादुरगढ़ इलाके में लगातार बिना एनओसी के फैक्ट्री चलने के मामले सामने आ रहे हैं। हर बार सीएम फ्लाइंग के छापा मारने पर ही मामला उजागर होता है। जिन विभागों की एनओसी के बिना काम चल रहा है, वे भी इससे पहले मौन ही रहते हैं। सीएम फ्लाइंग के साथ ही हरकत में आते हैं।
यह भी पढ़ें - Police के नाक तले हत्या : 2 पुलिस थानों के नजदीक बेरहमी से किया युवक का मर्डर