Bahadurgarh : साइबर ठगों ने युवती के खाते से निकाले 1.45 लाख

साइबर ठगों ने एक युवती को अपनी ठगी का शिकार बनाया। टास्क पूरे करने के नाम पर शातिरों ने युवती से एक लाख 45 हजार रुपए हड़प लिए। युवती ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।;

Update: 2023-07-10 12:21 GMT

Bahadurgarh : साइबर ठगों ने एक युवती को अपनी ठगी (cheating) का शिकार बनाया। टास्क पूरे करने के नाम पर शातिरों ने युवती से एक लाख 45 हजार रुपए हड़प लिए।अब अपने रुपयों के लिए युवती उन शातिरों से गुहार लगा रही है लेकिन वे कोई ध्यान नहीं दे रहे। युवती ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। 

वारदात ज्योति के साथ हुई है। बहादुरगढ़ की एक हाउसिंग सोसाइटी निवासी ज्योति ने  बताया कि वह गुरुग्राम स्थित कंपनी में काम करती है। कुछ दिन पहले जब घर पर थी तो व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज वर्क फ्रॉम होम का था। उस नंबर के जरिए बात हुई तो एक टेलीग्राम ग्रुप ने मुझे जोड़ लिया। फिर उस ग्रुप में कुछ लिंक आए, जिन्हें क्लिक कर टास्क पूरे करने के लिए कहा गया। टास्क पूरे करने पर कुछ रुपए आए तो उन्होंने एक साइट पर मेरी आइडी बना दी। उस आईडी के जरिए काम कराने लगे। तीन जुलाई को मुझसे सिक्योरिटी और ट्रांसफर के नाम पर रुपए मंगवाए गए। शुरू में तो रुपए बढ़कर आए, लेकिन बाद में आने बंद हो गए।

मेरे एक लाख रुपए अटक गए थे। उन्हें वापस पाने के लिए उनसे फोन पर बात की तो कहने लगे कि हम आपका दूसरा अकाउंट बनाएंगे। उस पर आपको कुछ रुपए भेजने होंगे, फिर आपकी सारी रकम आपके खाते में भेज दी जाएगी। यह कहकर करीब 45 हजार रुपए और हड़प लिए। इसके बाद रेस्पांस देना बंद कर दिया। साइबर एक्सपर्ट जितेंद्र ने कहा कि ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। लोग लालच के कारण फंस रहे हैं। घर बैठे-बैठाए कोई किसी को बढ़ाकर रुपए नहीं देता। शातिर लोग पहले लोगों का विश्वास जीतने के लिए कुछ रुपये बढ़ाकर भेजते हैं फिर उन्हें वारदात का शिकार बनाते हैं। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : भारी बरसात के कारण कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं 13 जुलाई तक स्थगित



Tags:    

Similar News