Bahadurgarh : फंदे पर लटका मिला महिला का शव, मानसिक रूप से थी परेशान
एक प्रवासी महिला का शव फंदे पर लटका मिला। मानसिक परेशानी से तंग आकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराएगी।;
Bahadurgarh : गांव रोहद में एक प्रवासी महिला का शव फंदे पर लटका मिला। मानसिक परेशानी से तंग आकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराएगी।
मृतका की पहचान करीब 19 वर्षीय रूपा के रूप में हुई है। रूपा मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। मुजफ्फरपुर बिहार के राजू के साथ उसकी शादी हुई थी। वह राजू के साथ यहां रोहद में रहती थी। वीरवार की सुबह अपने कमरे में उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों की नजर पड़ी तो उसे संभाला, लेकिन तब तक सांस थम चुकी थी। अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर आसौदा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। प्रारंभिक तौर पर मानसिक परेशानी से तंग आकर आत्महत्या की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस मायके पक्ष के भी बयान लेगी। बयान के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। जांच अधिकारी मंदीप सिंह का कहना है कि परिजनों को सूचना दे दी है। उनके यहां आने पर बयान लिए जाएंगे, फिर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Nuh : मेडिकल कालेज नल्हड़ के बाहर बनी दुकानों को लेकर पीड़ित परिवार का छलका दर्द