Bahadurgarh : संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात शिशु की मौत
सदर थाना क्षेत्र के अधीन लगते एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।;
Bahadurgarh : सदर थाना क्षेत्र के अधीन लगते एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम (Post Mortem) पोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इस्सरहेड़ी की एक कॉलोनी निवासी विक्की की पत्नी आरती ने 30 जुलाई की रात को बच्चे को जन्म दिया। बच्चा समय से पहले आठ महीने का पैदा हुआ। उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। 31 जुलाई की रात को परिजन उसे जाफरपुर अस्पताल में ले गए, जहां बीच राह में उसकी सांसें थम गई। अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नवजात शिशु की मौत से उसके माता-पिता बिलख पड़े। अस्पताल से यह सूचना सदर थाने को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के बयान लिए गए। परिजनों ने बच्चे की मौत पर किसी तरह का शक नहीं जताया, न ही ईलाज पर संशय किया। लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। समय से पहले पैदा होने के कारण तबीयत बिगड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है। चर्चा यह भी है कि बाहरी दूध गले में अटक जाने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी। खैर, असल वजह पीएम रिपोर्ट से सामने आ पाएगी। जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि एक नवजात शिशु की मौत हुई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल घटना को संयोग मानकर कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें - Selja बोलीं : प्रदेश में भाजपा-जजपा जुमलों की सरकार