बहादुरगढ़ : एक्सिस बैंक के एटीएम मेें तोड़फोड़, पत्थर से एसी व सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े, ऐसे बचे रुपये
वीरवार देर रात को एटीएम बूथ में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया और पत्थर से एटीएम के बाहर और भीतर के कैमरे तोड़ दिए। फिर अंदर सामान अस्त-व्यस्त किया और एसी तक उखाड़ दिया।;
हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ के लाइनपार में बराही फाटक के नजदीक एक्सिस बैंक के एटीएम में बीती रात को तोड़फोड़ की गई। एयर कंडिशनर और कैमरे उखाड़ दिए गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो मशीन लुटने से बच गई। मामले में लाइनपार पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल, लाइनपार में बराही रोड पर एक्सिस बैंक का एटीएम है। इसमें रुपए निकासी के अलावा जमा कराने की भी सुविधा है। वीरवार की देर रात को इस एटीएम बूथ में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया। व्यक्ति ने पत्थर से एटीएम के बाहर और भीतर के कैमरे तोड़ दिए। फिर अंदर सामान अस्त-व्यस्त किया और एसी तक उखाड़ दिया। रात करीब दो बजे की यह घटना है। अलार्म बजा तो पुलिस सतर्क हुई। कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया।
सुबह बैंक के कर्मचारियों ने भी आकर जांच की। इस दौरान मशीन सुरक्षित मिली। मशीन में कितना कैश है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पकड़े गए व्यक्ति को मंदबुद्धि बताया जा रहा है। पुलिस भी यही तर्क दे रही है। असल हकीकत जांच का विषय है लेकिन शख्स अभी अपना नाम भी नहीं बता पा रहा। शाम तक बैंक की ओर से भी इस संबंध में शिकायत नहीं दी गई थी। मौके पर पहुंचे एसआई विजयपाल सिंह ने बताया कि एटीएम बूथ में तोड़फोड़ हुई है लेकिन मशीन सुरक्षित है। अभी बैंक की तरफ स भी शिकायत नहीं मिली है। मामले में जांच चल रही है।