Bahadurgarh : प्रदूषण से प्रभावित हो रही आंखें, बहादुरगढ़ का एक्यूआई 364
प्रदूषण का लोगों के स्वास्थ्य पर असर देखने को मिल रहा है। लोगों को आंखों में जलन महसूस हो रही है। इसी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। फतेहाबाद 468 व जींद 443 एक्यूआई के साथ देशभर में दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे।;
Bahadurgarh : लगातार बढ़ रहे प्रदूषण का लोगों के स्वास्थ्य पर असर देखने को मिल रहा है। लोगों को आंखों में जलन महसूस हो रही है। इसी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अकेले सरकारी अस्पताल में नेत्र परेशानी से संबंधित 20 से 25 मरीजों की संख्या बढ़ गई है। विशेषज्ञों ने लोगों को अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है।
बता दें कि शानिवार को ग्रेटर नोएडा 490 एक्यूआई के साथ देश में सबसे प्रदूषित शहर रहा। जबकि फतेहाबाद 468 व जींद 443 एक्यूआई के साथ दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। श्रीगंगानगर में 437 व दिल्ली में 412 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से बहादुरगढ़ इलाके में वायु गुणवत्ता बेहद खराब चल रही है। हालात ये हैं कि सड़कों पर हलका स्मॉग छाया हुआ है। शनिवार को भी दिनभर यही स्थिति रही। वातावरण दूषित होने का प्रभाव सीधे तौर पर जनजीवन पर पड़ रहा है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में गले की खराश और आंखों में जलन के रोगी बढ़ रहे हैं। बात सरकारी अस्पताल की करें तो फिलहाल रोजाना 20 से 25 मरीज इसी परेशानी से जूझकर अस्पताल में आ रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मालविका बंसल ने कहा कि इस वातावरण में लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। बेवजह बाहर निकलनें से बचें। यदि बाहर जाएं तो आंखों पर सुरक्षात्मक चश्मा या शेड पहनें। दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट का जरूर इस्तेमाल करें। आई-ड्रॉप का इस्तेमाल करें। यदि ज्यादा तकलीफ महसूस हो तो डॉक्टर के पास पहुंचकर आंखों की जांच कराएं।
हरियाणा के शहरों का एक्यूआई
फतेहाबाद 468 जींद 443 फरीदाबाद 437 हिसार 425 सोनीपत 420 सिरसा 413 गुरुग्राम 405 कैथल 405 धारूहेड़ा 383 बहादुरगढ़ 364 रोहतक 320 |
यह भी पढ़ें - Rewari : एनसीआर गैंग के 2 गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार किए बरामद