बहादुरगढ़ : मेट्रो का विस्तार आसौदा तक होने पर किसानों ने मनाई जीत की खुशी

विदित है कि एचओआरसी के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि का मुआवजा बढ़वाने के लिए किसान 50 दिनों से केएमपी के किनारे धरना दे रहे हैं। उन्होंने बजट की इस घोषणा को किसानों को बड़ी जीत बताया।;

Update: 2023-02-23 18:36 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। हरियाणा सरकार के बजट में मेट्रो रेल को आसौदा तक विस्तार देने की घोषणा से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। विदित है कि एचओआरसी के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि का मुआवजा बढ़वाने के लिए किसान 50 दिनों से केएमपी के किनारे धरना दे रहे हैं। उन्होंने बजट की इस घोषणा को किसानों को बड़ी जीत बताया।

किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि किसानों के धरने की एक मांग मंजूर हो गई है और बाकी अभी अन्य मांगे विचाराधीन है। किसानों ने मेट्रो का विस्तार नजफगढ़ से बादली तक, रिठाला से खरखौदा तक भी करने की मांग की थी। उन्होंने भरोसा जताया कि पहले इस बजट में आसौदा तक मेट्रो का विस्तार हुआ है और अगले बजट में खरखौदा और बादली तक भी मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। दलाल ने कहा कि इसमें सबसे बड़ा श्रेय किसानों की एकजुटता को जाता है।

किसान नेता रमेश दलाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप से यह मेट्रो का विस्तार बहादुरगढ़ से आसौदा तक हुआ है। सरकार ने एसवाईएल के पानी के लिए भी 101 करोड़ रुपए बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि अबकी बार एसवाईएल के पानी पर कोई भी समझौता नहीं होगा। एसवाईएल के पानी के लिए दिल्ली-हरियाणा और राजस्थान को एक होना पड़ेगा। हरियाणा का अलग से हाईकोर्ट भी हम लेकर रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार 25 फरवरी तक उनकी सभी मांगों को पूरा कर देगी।

Tags:    

Similar News