Bahadurgarh: फुटवियर पार्क की जूता फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
बहादुरगढ़: एचएसआईआईडीसी सेक्टर- 17 में स्थित एक जूता कंपनी में शुक्रवार की शाम को भीषण आग लग गई। भवन के प्रथम और द्वितीय तल को आग ने अपने आगोश में ले लिया। आग लगने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: एचएसआईआईडीसी सेक्टर- 17 में स्थित एक जूता कंपनी में शुक्रवार की शाम को भीषण आग लग गई। भवन के प्रथम और द्वितीय तल को आग ने अपने आगोश में ले लिया। आग लगने से फैक्ट्री में रखा काफी माल जलकर राख हो गया। मशीनें भी क्षतग्रिस्त हुई हैं। कंपनी मालिक को काफी नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल, दिल्ली के निवासी मोहित की बहादुरगढ़ के सेक्टर-17 में स्थित प्लॉट नंबर 236 में एसी फुटवियर नाम से फैक्ट्री है। इसमें जूते बनाए जाते हैं। शुक्रवार की शाम को काम चल रहा था। करीब छह बजे अचानक आग लग गई। आग भवन के पहले और दूसरे तल पर तेजी से फैलती चली गई। आग लगी तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जैसे-तैसे भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
आग बुझाने के प्रयास किए दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। बहादुरगढ़ सहित रोहतक, सांपला और झज्जर से भी गाड़ियां बुलाई गई। भीषण आग के चलते आसमान में काले धुएं के गुब्बार बन गए। आसपास स्थित अन्य फैक्ट्रियों के कर्मचारी भी चौकस हो गए।
रात आठ बजे तक आठ गाड़ियों के सहारे दमकल कर्मी मशक्कत कर रहे थे लेकिन बुझ नहीं पाई थी। प्रारम्भिक तौर पर किसी कर्मचारी के फैक्ट्री में फंसे होने या झुलसने की बात सामने नहीं आई है। मालिक को बेहद नुकसान हुआ है।
दमकल अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि सूचना मिलते ही गाड़ियां भेज दी गई थी। जरूरत पड़ने पर झज्जर, दल्लिी, रोहतक से भी गाड़ियां बुलाई। पहले और दूसरे तल पर आग लगी है। आग पर नियंत्रण पा लिया है। कुछ देर में पूरी तरह से बुझा देंगे। किसी कर्मचारी के फंसे होने के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते। आग बुझने के बाद सर्च अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।