Air Pollution In Haryana : 416 एक्यूआई के साथ जींद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

  • पी राघवेंद्र राव के अनुसार लगातार कम हो रहे खराब दिन
  • बीते साल के मुकाबले 40 फीसदी घटी पराली जलाने की घटनाएं
;

Update: 2023-10-30 14:23 GMT

Bahadurgarh : हनुमानगढ़ ने 430 एक्यूआई के साथ देश में सबसे अधिक प्रदूषण दर्शाया। वहीं जींद 416 एक्यूआई के साथ हरियाणा में पहले व देश में दूसरे पायदान पर रहा। पंजाब का भठिंडा 381, राजस्थान का श्रीगंगानगर 368 व हरियाणा का बहादुरगढ़ 362 एक्यूआई के साथ देश में क्रमश: तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहा। हालांकि हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव के अनुसार प्रदूषण का ट्रेंड लगातार नीचे जा रहा है। खराब (प्रदूषित) दिनों की संख्या भी कम होती जा रही है। बेहतर कल के लिए पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है।

एचपीसीबी के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने बताया कि पराली जलाने की घटनाएं बीते साल के मुकाबले 40 प्रतिशत घटी हैं। जबकि पिछले साल भी इसमें 2021 के मुकाबले 45 फीसद कमी आई थी। उनकी मानें तो विंटर और फेस्टिव सीजन में पराली भी साथ जुड़ जाती है। लेकिन सॉलिड वेस्ट जलाना, वाहनों का धुआं, औद्योगिक प्रदूषण और सड़कों की धूल एक्यूआई में इजाफे के बड़े कारण हैं। 3 हजार करोड़ के क्लीन हरियाणा प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। प्रदूषण पर अंकुश लगाने के क्रम में उसके सोर्स की पहचान के साथ ही यह जानना बेहद जरूरी है कि किसकी वजह से कितना प्रदूषण हो रहा है। उन्होंने दोहराया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के साथ ही आमजन पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाएं।

उद्यमियों ने प्रदूषण से संबंधित अपने सुझावों और समस्याओं से चेयरमैन को अवगत कराया। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का मुद्दा भी बैठक में उठा। पी. राघवेंद्र राव ने बताया कि पर्यावरण क्षतिपूर्ति की वसूली के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सरकार से मांग की है। यह जुर्माना पर्यावरण संरक्षण के लिए इस्तेमाल होगा। विदित है कि बहादुरगढ़ में एचपीसीबी ने एनएचएआई, नगर परिषद और एचएसआईआईडीसी पर 25-25 लाख रुपए का ईसी लगाया था। डीजल बसों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार के स्तर पर चर्चा हो रही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के साथ इससे संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन सही समय पर सुनिश्चित होना चाहिए। एनजीटी की हिदायतों के अनुसार हमें किसी भी हाल में प्रदूषण रोकना होगा। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में भागीदारी सुनिश्चित करें।

हरियाणा में एक्यूआई की स्थिति

जींद 416, बहादुरगढ़ 362, कैथल 332, भिवानी 329, रोहतक 310, करनाल 303, फरीदाबाद 300, कुरुक्षेत्र 271, चरखी दादरी 269, गुरुग्राम 204, हिसार 192, धारूहेड़ा 165, 

फतेहाबाद 157, पानीपत 108 है। (सभी आंकड़े सीपीसीबी के समीर एप के अनुसार शाम 5 बजे के हैं)

यह भी पढ़ें - Jind : दुष्कर्म करने के जुर्म में दोषी को 10 साल का कारावास

Tags:    

Similar News