अभय के बयान पर जेजेपी का पलटवार : JJP हलका अध्यक्ष ने इनेलो नेताओं को सुनाई खरी-खोटी

पूर्व मंत्री मांगेराम नंबरदार के पुत्र जगदीश द्वारा आत्महत्या करने के मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला ने जेजेपी पर आरोप लगाया, इसके बाद...;

Update: 2023-01-14 13:29 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: पूर्व मंत्री मांगेराम नंबरदार के पुत्र जगदीश द्वारा आत्महत्या करने के मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा जेजेपी पर आरोप लगाने के बाद जजपा हलका अध्यक्ष संजय दलाल और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सनवीर दलाल ने पलटवार करते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला और नफे सिंह राठी को कटघरे में खड़ा किया। अभय के बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा की डेट रखने से यात्रा नहीं होती, पैदल चलने से यात्रा होती है। साथ ही सनवीर ने कहा कि अब मुझे भी नफे सिंह से जान का खतरा है। इसे लेकर एसपी को शिकायत दूंगा।

संजय दलाल ने कहा कि 26 दिसंबर को जगदीश की ऑडियो वायरल हुई थी। जिसमें पूर्व विधायक नफे सिंह और उनके समर्थकों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। आत्महत्या का अंदेशा जाहिर करते हुए इनेलो प्रदेशाध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया था। जगदीश पूर्व मंत्री की जमीन/मकान पर कब्जे से परेशान थे। फिर जगदीश ने आत्महत्या कर ली। ऑडियो के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। ऐसे में शुक्रवार को गुरुग्राम में हुई पत्रकार वार्ता में अभय चौटाला ने जजपा पर साजिश रचने का गलत आरोप लगाया। उनके अनुसार अभय चौटाला ने राजनीतिक झेंप मिटाई है। जजपा ऐसी राजनीति नहीं कर सकती। दुष्यंत चौटाला की छवि खराब करने और नफे सिंह के कर्मों पर पर्दे डालने के लिए मिथ्या आरोप लगाए।

संजय दलाल ने कहा कि मांगेराम देवीलाल के सहयोगी थे, अभय ने हस्तक्षेप क्यों नहीं किया। उनके अनुसार अभय को गलत जानकारी दी गई। ऑडियो में भी जगदीश ने अभय चौटाला से भी बचाने की गुहार लगाई थी। अभय ने इतने दिनों में उसका संज्ञान क्यों नहीं लिया? उन्होंने कहा कि अतीत में जगदीश की पत्नी के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया था। उनके परिवार के साथ हम संवेदना व्यक्त करते हैं। जमीनों पर कब्जे वाले निर्दोष होने की दुहाई दे रहे हैं। पीसी में किए दावे के बावजूद नफे राठी जांच में शामिल नहीं हुए।

सनवीर के अनुसार उन्होंने किसी को ऑडियो फॉरवर्ड नहीं की। ऑडियो सुनने के बाद सबसे पहले नफे सिंह को फोन कर जानकारी दी थी। सनवीर ने बहादुरगढ़ आकर जगदीश को फोन कर बुलाया और समझाया। पंचायत बुलाने की सलाह दी। जगदीश ने भी अनिल विज के पास जाने की बात कही थी। इसके बाद सांखोल के पूर्व सरपंच हुक्म सिंह और पार्षद पति नरेंद्र राठी को बुलाकर नफे सिंह को भी मामला निपटाने के लिए समझाने की सलाह दी।

सनवीर ने कहा कि नफे सिंह के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं। अगर मैंने बनाई या वायरल की होती तो नफे सिंह को फोन क्यों करता। मेरे और जगदीश के फोन और लोकेशन की जांच होनी चाहिए। जब जांच के लिए बुलाएंगे, हाजिर रहूंगा। उनके अनुसार एक आदमी की जान चली गई और इनेलो राजनीति करते हुए जजपा को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजू दलाल और धर्मवीर फौजी आदि मौजूद रहे।


Tags:    

Similar News