Bahadurgarh : बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूटे लाखों

  • बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर आंखों में डाला मिर्च पाउडर
  • गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशाें ने दिया वारदात को अंजाम
;

Update: 2023-08-14 15:03 GMT

Bahadurgarh : गांव गोयला कलां के पास बीती रात को लूटपाट की वारदात हो गई। यहां गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से साढ़े पांच लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने हथियार के बल पर आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने लूटपाट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पीड़ित मंजीत गांव गोयला कलां का निवासी है। इसने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी ले रखी है। अपना सेवा केंद्र के नाम से बहादुरगढ़ के रेलवे रोड पर आफिस कर रखा है। आफिस में इसके पास खेड़का गुर्जर का निवासी अनिल भी काम करता है। रविवार की रात को मंजीत के पास उसके गांव का जसबीर आया। फिर आफिस बढ़ाकर तीनों घर की ओर चल दिए। मंजीत के अनुसार, रात उन्होंने अनिल को खेड़का गुर्जर गांव में उतार दिया। फिर अपने गांव की ओर आगे बढ़े। खेड़का गुर्जर से एक किलोमीटर आगे पहुंचे ही अचानक एक गाड़ी उनके पास आकर रुकी। गाड़ी से तीन युवक भागकर उनके नजदीक आए और कहने लगे कि नीचे उतर, नहीं तो गोली मार देंगे।

भय के चलते उन्होंने शीशा नीचे कर दिया। इसी दौरान उन युवकों ने मेरी और जसबीर की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद गाड़ी में रखे बैग उठाकर भाग गए। मेरे बैग में साढ़े पांच लाख रुपए थे तो जसबीर के बैग में जरूरी दस्तावेज थे। हम दोनों के मोबाइल भी छीन लिए। गाड़ी से तीन युवक निकले थे। उनकी बोली लोकल थी। उधर, सूचना पाकर बादली थाना पुलिस हरकत में आई। इलाके में घेराबंदी की गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। बादली थाना पुलिस का कहना है कि मंजीत की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट, छीनाझपटी, शस्त्र अधिनियम, धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द वारदात सुलझने का प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें - Haryana : नूंह हिंसा मामले में हो रही जांच में यूटयूबरों की भूमिका पर उठे सवाल 



Tags:    

Similar News