बहादुरगढ़ : तेजधार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, साथ बैठकर शराब पीने वाले दोस्तों पर ही शक

तक की पहचान करीब 22 वर्षी रवि कुमार के रूप में हुई। रवि मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला था। पांच भाइयों में सबसे छोटा था। यहां छोटूराम नगर में किराये पर रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।;

Update: 2023-02-20 11:44 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। लाइनपार के छोटूराम नगर में बेरहमी से पिटाई करने के बाद एक युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। रात को साथ बैठकर शराब पीने वाले दोस्तों पर हत्या का शक जताया जा रहा है। बड़े भाई की शिकायत पर लाइनपार थाना पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

मृतक की पहचान करीब 22 वर्षी रवि कुमार के रूप में हुई। रवि मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला था। पांच भाइयों में सबसे छोटा था। यहां छोटूराम नगर में किराये पर रहता था। एक जूता कंपनी में काम करता था। सोमवार की सुबह छोटूराम नगर के एक खाली ग्राउंड में उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला। तेजधार हथियार से गला रेता गया था। शरीर पर चोट के गहरे निशान भी थे। संभवत: हत्या से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। सूचना मिलने पर लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने भी वारदात स्थल का जायजा लिया। आसपास लोगों से पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। हत्या के कारणों की अभी पुष्टि नहीं की गई है।

मामले में अभी तक यही सामने आया है कि रविवार की रात को रवि ने अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान झगड़ा हुआ और उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इस पहलु को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए काबू किया है। वहीं, मृतक के बड़े भाई पप्पू मंडल का कहना है कि वह बलजीत नगर में रहता है। रात को रवि अपने दोस्त राजू, सोनू और दुर्गानंद के साथ मेरे कमरे पर आया था। चारों नशे की हालत में थे। खाना खाने के बाद जाने लगे। मैंने रवि को रोकना चाहा तो तीनों युवक उसको जबरन ले गए। रवि का फोन मेरे कमरे पर ही रह गया था। रात को रवि ने अपने दोस्त के मोबाइल से फोन करके मुझे ये कहा था कि वह सीधा छोटूराम नगर स्थित अपने कमरे पर जाएगा। इसके बाद सुबह उसकी हत्या की खबर मिली। मुझे पूरा शक है कि राजू, सोनू और दुर्गानंद ने ही मेरे भाई की हत्या की है।

Tags:    

Similar News