Bahadurgarh News : ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
पीड़ित की इस शिकायत पर बादली थाने में केस दर्ज हुआ था। सीआईए-2 प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि मामले में दो आरोपित पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब एक और आरोपित को काबू किया गया है।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़ : बादली निवासी एक व्यक्ति से मंथली मांगने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ भी वांछित है।
बादली के निवासी बलवान के साथ यह वारदात हुई थी। बलवान का पाहसोर स्थित कंपनियों में माल उतारने का काम है। गत 12 अक्टूबर को बलवान के कर्मचारियों ने उसको बताया कि खेड़ी जट का निवासी अमन और सोनीपत का लड्डू अपने आठ-दस साथियों के संग आए थे। हाथापाई करने लगे और बोले कि हिस्सा डालो या फिर मंथली दो। बात नहीं मानी तो जान से मार देंगे। इसी बीच, गोल्डी बराड़ नाम के एक बदमाश ने भी फोन कर जान से मारने की धमकी दी और कंपनी छोड़कर भाग जाने के लिए कहा। पीड़ित की इस शिकायत पर बादली थाने में केस दर्ज हुआ था। सीआईए-2 प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि मामले में दो आरोपित पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब एक और आरोपित को काबू किया गया है। इसकी पहचान राहुल उर्फ माया के रूप में हुई है और यह दिल्ली का रहने वाला है। उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।