Bahadurgarh News : प्रवासी युवती का शव फंदे पर लटका मिला, मचा हड़कंप
युवती द्वारा मानसिक तनाव से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामले में 174 के तहत कार्रवाई की है। बुधवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।;
बहादुरगढ़। सेक्टर-9 में एक प्रवासी युवती का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। युवती द्वारा मानसिक तनाव से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामले में 174 के तहत कार्रवाई की है। बुधवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका की पहचान करीब 19 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है। पूनम मूल रूप से बिहार की निवासी थी। कई वर्षों से इसका परिवार यहां बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में रह रहा है। पूनम एचएसआईआईडीसी स्थिति एक कंपनी में काम करती थी। जानकारी के अनुसार, पूनम मंगलवार को ड्यूटी पर नहीं गई। वह घर पर अकेली थी। शाम को जब उसकी मां आई तो पूनम को फंदे पर लटकता देखा। जब तक संभाला जाता, पूनम की सांस थम चुकी थी। चिकित्सकों ने भी मौत की पुष्टि कर दी। सूचना पाकर सेक्टर-9 चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया। बुधवार को परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया। बताते हैं कि करीब दो साल पहले पूनम के पिता की मौत हो गई थी। कुछ समय पहले दो और रिश्तेदारों की जान चली गई। इस वजह से वह तनाव में रहती थी। संभंवता : मानसिक तनाव से जूझते हुए उसने यह कदम उठा लिया।
उधर, सेक्टर-9 चौकी से जांच अधिकारी ललित कुमार का कहना है कि सेक्टर-9ए में एक युवती का शव फंदे पर मिला था। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। परिजनों के बयान पर मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।