बहादुरगढ़ : रेलवे रोड वन-वे, मेन बाजार में चौपहिया वाहनों की एंट्री बैन
दीपावली के चलते बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ जाती है। इन दिनों भी यही हालात बने हुए थे। बाजार सजे हैं और लोगों की भीड़भाड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। बाजारों में अतिक्रमण के साथ अवैध पार्किंग और वाहनों का प्रवेश इसकी बड़ी वजह है। इसे देखते हुए पुलिस ने व्यवस्था में बदलाव किया है।;
Bahadurgarh News : त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बाजारों में आने-जाने की व्यवस्था में बदलाव किया है। रेलवे रोड को वन-वे कर दिया गया है, जबकि मेन बाजार में तिपहिया-चौपहिया वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। आगामी 12 नवंबर तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। इसे लागू कराने के लिए प्वाइंट चिह्नित कर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
दरअसल, दीपावली के चलते बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ जाती है। इन दिनों भी यही हालात बने हुए थे। बाजार सजे हैं और लोगों की भीड़भाड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। बाजारों में अतिक्रमण के साथ अवैध पार्किंग और वाहनों का प्रवेश इसकी बड़ी वजह है। इसे देखते हुए पुलिस ने व्यवस्था में बदलाव किया है। मेन बाजार में तिपहिया-चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए लाल चौक सहित तीन जगहों पर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं। वहीं रेलवे रोड को वन-वे कर दिया गया है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए प्वाइंट चिह्नित कर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
बहादुरगढ़। दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत देते एसएचओ बिजेंद्र सिंह।
यातायात थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बाजारों का दौरा किया। अतिक्रमण फैला रहे दुकानदाराें को कड़ी हिदायत दी। दुकानदारों से सहयोग की अपील की। एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। बाजार में भीड़भाड़ न हो, इसके लिए कुछ आवश्यक कदम उठाए हैं। रेलवे रोड को वन वे किया है। वहीं मेन बाजार में भी तीन-चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। रेहडि़यों आदि को भी रोका जाएगा। आमजन व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। यदि कोई नियमों की अवहेलना करना है तो पुलिस सख्ती भी बरतेगी।
Rohtak में 11 स्थानों पर लगेंगी रेहड़ी व फड़ी, दुकानों के सामने 3 फुट तक सामान लगाने की छूट