Bahadurgarh : पुलिस ने सुलझाया ढाबा संचालक राजेश की हत्या का मामला
- वारदात में शामिल युवक भेजा जेल, गोली चलाने वाले की तलाश जारी
- पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ, दूसरे के लिए दे रही दबिश
;
Bahadurgarh : सोलधा निवासी राजेश की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पिता के अपमान का बदला लेने के लिए गांव के ही एक युवक ने राजेश को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। वारदात में गोली चलाने वाले आरोपी के साथ रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किए जाने का दावा किया जा रहा है।
दरअसल, गत 30 नवंबर की रात को सोलधा का निवासी राजेश उर्फ राजे गांव में स्थित अपने ढाबे पर था। रात करीब 12 बजे गोली मारकर राजेश की हत्या की गई थी। इस मामले में सदर थाना, सीआईए व एवीटी सहित कई टीमें तफ्तीश कर रही थी। मामले में सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई वाली टीम में शामिल एएसआई अमित, एएसआई राजेंद्र कुमार ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमित निवासी सोलधा के रूप में हुई है। अमित की गिरफ्तारी से हत्या की यह गुत्थी सुलझ गई। मामले में सामने आया है कि कुछ वर्ष पहले गांव मंे आयोजित एक शादी समारोह में कालू के पिता और ढाबा संचालक राजेश का झगड़ा हो गया था। इस घटना को कालू अपने पिता का अपमान समझता रहा और मन ही मन राजेश से रंजिश पाल बैठा। वह अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेना चाहता था।
गत 30 नवंबर की रात को कालू अपने चचेरे भाई राहुल की इक्को गाड़ी लेकर अमित के साथ राजेश के ढाबे पर पहुंचा। पहले इन्होंने कुछ सामान लेने का ऑर्डर दिया। इसी बीच जैसे ही राजेश मुड़ा तो कालू ने पीछे से उसकी कमर पर सटा कर गोली चला दी। इसके बाद अपने साथी अमित संग वहां से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। गाड़ी व आरोपियों के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे और इस तरह से गांव से ही अमित को काबू कर लिया। अमित ने पुलिस के शिकंजे में फंसते ही वारदात की कहानी बयां कर दी। कालू ने अवैध हथियार से गोली चलाई। फिलहाल वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि मामले में फिलहाल दो आरोपियों का नाम सामने आया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जल्द ही कालू नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया जाएगा।