Bahadurgarh : हत्या की सूचना पर पुलिस ने रूकवाया दाह संस्कार

  • अंतिम संस्कार से पहले शव को पुलिस ने कब्जे में लिया
  • पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव
;

Update: 2023-09-12 13:40 GMT

Bahadurgarh : गांव परनाला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जब शव के दाह संस्कार की तैयारी चल रही थी तो किसी ने पुलिस को कत्ल की सूचना दे दी। हालातों को भांपते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मौत का काण अभी स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा। पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मृतक की पहचान करीब 44 वर्षीय धर्मबीर के रूप में हुई। धर्मबीर गांव परनाला का निवासी था। धर्मबीर की अचानक मौत हो गई। मौत के बाद परिजन दाह संस्कार की तैयारी में लगे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कत्ल हुआ है। यह सूचना पाकर पुलिस हरकत में आई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। परिजनों से पूछताछ और जांच शुरू की। हालांकि परिजनों ने किसी तरह की शिकायत नहीं दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। बताते हैं कि व्यक्ति नशे का आदी था। संभवत: तबीयत बिगड़ने से मौत हुई होगी। जांच अधिकारी सोमबीर का कहना है कि परनाला में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। किसी ने सूचना दी तो मौके पर पहुंचे। हमें किसी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों के बयान पर कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असल कारणों का खुलासा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें - Haryana : अभिनेत्री मीता वशिष्ठ बनी हरियाणा फिल्म व मनोरंजन नीति गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष

Tags:    

Similar News