Bahadurgarh : खरहर के शिवांश राठी ने क्लीयर की यूपीएससी की परीक्षा

शिवांश राठी ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूपीएससी की रिजर्व लिस्ट में शिवांश राठी का चयन हुआ है। परीक्षा पास करने के बाद घर में खुशी का माहौल है।;

Update: 2023-11-04 15:15 GMT

Bahadurgarh  : शहर के सेक्टर-6 निवासी शिवांश राठी ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूपीएससी की रिजर्व लिस्ट में शिवांश राठी का चयन हुआ है। मूल रूप से गांव खरहर निवासी शिवांश राठी ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीए इंग्लिस ऑनर्स कर चुका शिवांश अपनी छोटी बहन शिवांगी के साथ मिलकर यूपीएससी की तैयारी करता था। उसने कोई कोचिंग नहीं ली और केवल सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया।

शिवांश के दादा कंवल सिंह राठी सेना से सेवानिवृत्त हैं। ताऊ वीरेंद्र राठी भी आईएएस रहे हैं। चाचा जितेंद्र एमडीयू में प्रोफेसर हैं। शिवांश के मामा विरेंद्र पंजाब कॉडर के आईएएस अधिकारी हैं। मां डॉ. सुदेश राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उसके पिता रवींद्र राठी के अनुसार शिवांश हर रोज 13 से 14 घंटे पढ़ता था। पूरे परिवार के साथ बैठकर बातें करने के अलावा शिवांश को संगीत सुनना पसंद है। गीता का दसवां अध्याय कंठस्थ कर चुके शिवांश नित्य शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ भी करता है। डीएस आर्य शिक्षण समिति के चेयरमैन इंद्र राठी ने भी शिवांश को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। शिवांश अब रैंक सुधारने के लिए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में फिर से जुट गया है।

यह भी पढ़ें - CM Manohar Lal बोले : परिवार पहचान पत्र के डेटा के आधार पर 1 लाख 40 हजार वृद्धों की पेंशन ऑटोमेटिक बनी

Tags:    

Similar News