नोएडा में वकील के घर हुई दो करोड़ की चोरी के मामले में बहादुरगढ़ के SHO सस्पेंड, हवलदार पर केस, यह था पूरा मामला

नोएडा में स्थित एक वकील गीता के घर में करीब दो करोड़ रुपये की चोरी हो गई थी। झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने एसएचओ लाइनपार अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया। मामले में जेडीओ राजेंद्र की अहम भूमिका मानी जा रही है। कुछ और भी शक के घेरे में हैं।;

Update: 2021-12-16 16:16 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

नोएडा में हुई दो करोड़ रुपये की चोरी के मामले ( Noida Theft Case ) में बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। मामले में लापरवाही बरतने पर एसएचओ अशोक कुमार को सस्पेंड ( Sho Suspend ) किया गया है। जबकि जेडीओ राजेंद्र पर केस दर्ज किया गया है। कुछ और कर्मी भी शक के घेरे में हैं। मामला करीब 50 लाख रुपये के घपले से जुड़ा है। अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं।

दरअसल, नोएडा में स्थित एक वकील गीता के घर में करीब दो करोड़ रुपये की चोरी हो गई थी। मकान में काम करने वाले नौकर उमेश ने ही साथी गोलू संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बुधवार देर रात दोनों शातिर बहादुरगढ़ के लाइनपार में स्थित अपने परिचित राजकुमार के पास आ गए। देर रात बैग के साथ दोनों युवक आए तो राजकुमार को शंका हुई। संयोग वश कुछ समय बाद गीता चौधरी का राजकुमार के पिता के पास उमेश के संबंध में फोन आ गया। जब दोनों सो रहे थे तो राजकुमार ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर ईआरवी टीम मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को बैग समेत काबू कर लिया गया। बैग में काफी मात्रा में रुपये थे। इसके बाद जेडीओ एचसी राजेंद्र एक होमगार्ड के साथ वहां गया। उमेश और गोलू को काबू किया गया। करीब डेढ़ बजे पुलिस इन्हें थाने ले आई।

फिर कुछ समय बाद गीता व उसका पति भी थाने आ गए। वे बोले कि हम नोएडा में ही कार्रवाई कराएंगे। जाते वक्त उन्होंने ये भी कहा कि 50 लाख रुपये कम हैं। किसी तरह यह भनक अधिकारियों के कानों तक पहुंच गई। इसके बाद वीरवार को एसपी वसीम अकरम, एएसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य अधिकारी दिनभर तफ्तीश में जुटे रहे। जांच में 50 लाख के घपले की बात सामने आई। यह भी सामने आया कि रुपयों और पकड़े गए चोरों को बिना आवश्यक कार्रवाई जाने दिया। इस लापरवाही और अनदेखी पर संज्ञान लेते हुए एसपी वसीम अकरम ने एसएचओ लाइनपार अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया। मामले में जेडीओ राजेंद्र की अहम भूमिका मानी जा रही है। कुछ और भी शक के घेरे में हैं।

50 लाख के घपले की बात सामने आई

इस संबंध में एसपी वसीम अकरम ने बताया कि मामले में 50 लाख के घपले की बात सामने आई है। कार्रवाई में भी लापरवाही बरती गई। इसलिए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जाता है। जबकि आरोपित पुलिसकर्मी पर केस दर्ज किया जा रहा है। मामले में तफ्तीश जारी है। यदि कोई और भी संलिप्त मिलता है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। चूंकि इतनी बड़ी मात्रा में पैसों का मामला है, तो ये भी एक जांच का विषय है। इसलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और इंफोर्समेंट डायरेक्टर को चिट्ठी लिखेंगे। इस संबंध में भी यहां केस दर्ज करेंगे। जल्द ही सभी आरोपित को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News