Bahadurgarh: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एक व्यक्ति का शव, 174 के तहत की गई कार्रवाई

बहादुरगढ़ स्थित रोहद गांव में एनसीआर माइनर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत अत्याधिक नशा या बीमारी के कारण हुई।;

Update: 2023-01-15 13:42 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: गांव रोहद में एनसीआर माइनर के पाससंदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला। अत्याधिक नशा या बीमारी के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। असल कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पाएगी। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

घटना शनिवार शाम की है। दरअसल, माइनर किनारे एक व्यक्ति पर किसी की नजर पड़ी। ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो व्यक्ति की सांसें थम चुकी थी। सूचना मिलते ही आसौदा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। व्यक्ति को अस्पताल ले गए तो मृत घोषित कर दिया गया। व्यक्ति की पहचान करीब 50 वर्षीय सुरजीत के रूप में हुई। वह गांव मांडोठी का रहने वाला था।

परिजनों से पूछताछ की तो पुलिस के सामने उन्होंने किसी तरह की शंका नहीं जताई। रविवार को पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार का कहना है कि शनिवार को शव मिला था। मौत के कारणों के बारे में अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News