Bahadurgarh : जलनिवासी का रोका पाइप, खेतों में भरा पानी

  • जलभराव के कारण फसल खराब होने की किसानों को सता रही चिंता
  • किसानों ने जलनिवासी का प्रबंध करने की प्रशासन से लगाई गुहार
;

Update: 2023-08-07 12:26 GMT

Bahadurgarh : गांव खरहर में कुछ लोगों ने निकासी के लिए बनाई पुलिया को जानबूझकर रोक दिया है। इसके कारण एक बड़े क्षेत्र में किसानों के सामने जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। पानी की पाइप रोकने के कारण किसानों की फसल पानी में डूब चुकी है, जिससे फसल खराब हो रही है। पीड़ित किसानों ने इस मामले में एसडीएम से गुहार लगाई है ताकि उनके खेतों से पानी निकासी (water Extraction) करवाई जा सके। साथ ही इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके। 

किसानों ने बताया कि गांव खरहर में भापड़ोदा रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा जलनिकासी के लिए पाइप दबाकर पुलिया बनाई गई थी। लेकिन शरारती तत्वों द्वारा इन पाइपों में एक तरफ से मिट्टी भर कर और दूसरी तरफ से सीमेंट क्रंकीट भरकर स्थाई तौर से बंद कर दिया है। इसके कारण खरहर गांव के एक हिस्से के खेतों में पानी भर गया और किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल पानी में डूब गई है। किसानों ने बताया कि इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका बन गई है। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर इन बंद पुलियाओं को जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की, ताकि समय रहते खेतों से पानी की निकासी हो सके और किसानों की धान की फसल बर्बाद होने से बचाई जा सके। एसडीएम ने किसानों को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कल से वितरित करेगा 10वीं के प्रमाण पत्र

Tags:    

Similar News