New Year का जश्न घर से बाहर मनाने की सोच रहे हैं तो सावधान ! नहीं तो जेल में ही बीतेगा साल का पहला दिन
अगर आप नए साल का जश्न घर से बाहर मनाने की सोच रहे हैं, तो कृप्या सावधान हो जाएं। ऐसा ना हो कि आप नए साल का जश्न मनाने बाहर निकलें और आपको नया साल हवालात में मनाना पड़ जाए।;
अगर आप नए साल का जश्न घर से बाहर मनाने की सोच रहे हैं, तो कृप्या सावधान हो जाएं। ऐसा ना हो कि आप नए साल का जश्न मनाने बाहर निकलें और आपको नया साल हवालात में मनाना पड़ जाए। कोरोना-19 का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन इस बार नववर्ष पर भारी पड़ गया है। चूंकि बीती 24 दिसम्बर से पूरे हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। इसलिए 31 दिसम्बर की रात को नए साल पर होने वाले कार्यक्रम प्रतिबंधित हैं। रोक के बावजूद अगर कहीं भी कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया या उसमें शामिल हुए तो पुलिस पर कार्रवाई करने में गुरेज नहीं करेगी। इसको लेकर पुलिस ने शुक्रवार रात की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
शहरों के युवा अगर नए साल का जश्न घर से बाहर मनाने की सोच रहे हैं, तो सभी लोग सावधान हो जाएं। पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति नाइट कर्फ्यू का उल्लघंन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि दिन-प्रतिदिन संक्रमण को लेकर मामला संवेदनशील हो रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार का जोखिम महामारी को लेकर नहीं लिया जा सकता। कर्फ्यू को लागू करने के लिए पुलिस ने नई कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत सभी शहरों को कई भागों में बांट कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, मार्केट, रिसोर्ट व ढाबों को 11 बजे तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। अगर कोई इनकी अवेहलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मास्क लगाना जरूरी
मास्क को लेकर कड़ाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बाजार में व्यापारियों को इस बात के लिए जागरूक किया जाएगा कि कोई भी बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान न दें। माल एवं रेस्टोरेंट में ऐसे लोगों को प्रवेश न मिले।
नियम तोड़े तो होगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने कर्फ्यू लागू कराने की पूरी तैयारी कर ली है। पूर शहर में भीड़भाड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी, वहीं रात में 11 बजे के बाद इनडोर-आउटडोर किसी पार्टी का आयोजन नहीं होगा। जो भी कानून को तोड़ेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -उदय सिंह मीना, एसपी, रोहतक