25 जुलाई से चलेगी बांद्रा-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन

पहले जनशताब्दी और फिर चेतक एक्सप्रेस के बाद दो पैसेंजर गाडि़यां स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रयों की सुविधा हेतु अब स्पेशल रेल सेवाओं के तौर पर चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।;

Update: 2021-07-18 08:26 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के चलते बंद की गई सवारी गाडि़यां अब पुन: पटरी पर लौटने लगी हैं। पहले जनशताब्दी और फिर चेतक एक्सप्रेस के बाद दो पैसेंजर गाडि़यां स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रयों की सुविधा हेतु अब स्पेशल रेल सेवाओं के तौर पर चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे बांद्रा से रवाना होगी। इस रेलसेवा में फर्स्ट एसी, सेकेण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवरकार श्रेणी के डिब्बे होंगे।

इस संदर्भ में उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि 04539/04540 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04539 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 25 जुलाई से आगामी आदेशों तक बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 12 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04540 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 26 जुलाई से आगामी आदेशों तक चंडीगढ़ से सुबह 5.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहंुचेगी।

चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी तथा वहां से चलकर यह स्पेशल ट्रेन बीच-बीच में निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए मध्य रात्रि उपरांत 3:38 बजे अजमेर पहुंचेगी। यहां से चलकर यह ट्रेन सुबह 5.18 बजे फुलेरा, 6.17 बजे रींगस, 6:29 बजे श्री माधोपुर, 6:59 बजे नीमकाथाना से चलकर सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर नारनौल पहुंचेगी। यहां दो मिनट का ठहराव करने उपरांत 7:51 पर रवाना होगी और 9:05 बजे रेवाड़ी, 9:51 बजे गुरुग्राम, 10:19 बजे दिल्ली कैंट, 11:39 बजे पानीपत जंक्शन, 12:03 बजे करनाल, 13:25 बजे अंबाला पहुंचने के पश्चात 14:20 बजे तक चंडीगढ़ पहुंचेगी।

चंडीगढ़ से बांद्रा स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई को सुबह 5:35 बजे रवाना होगी और यह 6:20 बजे अंबाला, 7:23 बजे करनाल, 7:47 बजे पानीपत जंक्शन, 10:05 बजे दिल्ली कैंट, 10:26 बजे गुरुग्राम, 11:20 बजे रेवाड़ी आने उपरांत दोपहर 12:01 बजे नारनौल पहुंचेगी। यहां दो मिनट का ठहराव करके यह ट्रेन अगले स्टेशन नीमकाथाना के लिए रवाना होगी और वहां 12:40 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वहां से चलकर 13:10 बजे श्री माधोपुर, 13:25 बजे रींगस, 14:48 बजे फुलेरा तथा 16:15 बजे अजमेर पहुंचेगी। यहां से चलकर कई स्टेशनों पर रूकते हुए यह ट्रेन अगली सुबह 7:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

रेवाड़ी-जयपुर के लिए अब भी नहीं है कोई सीधी ट्रेन: बेशक से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काबू में आने उपरांत यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई रेल सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से जनशताब्दी एक्सप्रेस, चेतक एक्सप्रेस के अलावा दो पैसेंजर गाडि़यां भी रेवाड़ी-नारनौल-रींगस-फुलेरा ट्रेक में संचालित की जा रही हैं, लेकिन अब तक रेवाड़ी-नारनौल से जयपुर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है, जबकि नारनौल से जयपुर के लिए सीधी पैसेंजर यहां के लोगों की प्राथमिक जरूरतों में शामिल है। नारनौल क्षेत्र के लोगों का राजस्थान के लोगों से न केवल रोटी-बेटी का नाता है, बल्कि जयपुर बड़ी तादाद में लोग आते-जाते हैं। सबसे ज्यादा लोग जयपुर अपना ईलाज कराने जाते हैं, लेकिन कोई सीधी ट्रेन नहीं होने से यहां के जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों को होगा फायदा : रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मुनेश भार्गव ने बताया कि कोरोना नियंत्रण में आने के बाद हालात सामान्य होने पर ट्रेनों का पुन: संचालन किया जा रहा है। अब चंडीगढ़-बांद्रा को चलाए जाने की सूचना है। ऐसे में निकट भविष्य में कुछ और ट्रेनों के चलने की भी उम्मीद बनी है। इससे यहां के लोगों को जरूर फायदा होगा।

Tags:    

Similar News