Bar Association Election : प्रदीप बैनीवाल ने दिनेश गेरा को 248 मतों से हराया, बने प्रधान
- कमलेश वशिष्ठ सचिव और सुधा रानी चुनी गई उपप्रधान
- प्रधान बनने के साथ प्रदीप के समर्थकों ने मनाई खुशी
;
Fatehabad : जिला बार एसोसिएशन के शुक्रवार को सम्पन्न हुए चुनाव में प्रदीप बैनीवाल ने अपने प्रतिद्वंदी दिनेश गेरा को 248 मतों से हराकर प्रधान पद पर कब्जा किया। प्रदीप बैनीवाल को 449 मत मिले जबकि 201 वकीलों ने दिनेश गेरा को वोट दिया। कुल 701 वकीलों में से 656 ने अपने मत का प्रयोग किया था। इसके अलावा कमलेश वशिष्ठ सचिव तथा सुधा रानी उपप्रधान पद के लिए चुनी गई। कमलेश वशिष्ठ ने अपने प्रतिद्वंदी छोटूराम को 204 मतों से पराजित किया वहीं उपप्रधान बनी सुधा रानी ने अनिल सोलरा को 135 मतों से शिकस्त दी।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान और सचिव पद को लेकर शुक्रवार को मतदान हुआ। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होगा और शाम 4 बजे तक वोट डाले गए। मतदान के बाद वोटों की गिनती हुई। बार एसोसिएशन फतेहाबाद के कुल सदस्यों 701 में से 656 ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी एसएस थिंद, सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट सीताराम बैनिवाल, विकास शर्मा, कुलदीप मांजू, विरेन्द्र कुमार, लवप्रीत मैहता, नवीन नारंग व मनजीत काजला ने बताया कि इस बार 5 बूथ बनाए गए ताकि मतदाता आराम से वोट डाल सकें। प्रधान पद के लिए प्रदीप बैनीवाल ने अपने प्रतिद्वंदी दिनेश गेरा को 248 मतों से हराया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों प्रदीप बैनीवाल और एडवोकेट दिनेश गेरा के बीच सीधा मुकाबला था। इसमें प्रदीप बैनीवाल को 449 जबकि दिनेश गेरा को 201 वोट मिले। 4 वकीलों ने नोटा को वोट दिया वहीं 2 वोट कैंसल लिए। प्रदीप बैनीवाल ने 248 वोटों से जीत दर्ज की और बार एसोसिएशन के प्रधान चुने गए।
सचिव पद के लिए एडवोकेट कमलेश वशिष्ठ, एडवोकेट रोहताश बिश्नोई और एडवोकेट छोटूराम के बीच त्रिकोणी टक्कर थी। इसमें कमलेश वशिष्ठ ने 204 वोटों से जीत दर्ज की। कमलेश वशिष्ठ को 656 में से 382 वोट मिले जबकि छोटूराम को 178 व रोहताश बिश्नोई को 90 वोट मिले। 3 वोट नोटा को गए जबकि 3 वोट कैंसल हुए। उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट अनिल सोलरा और एडवोकेट सुधा रानी मैदान में थी। सुधा रानी ने 135 वोटों से जीती। सुधा रानी को 656 में से 387 वोट मिले जबकि अनिल सोलरा को 252 वोट मिले। 8 वोट नोटा को गए जबकि 9 वोट कैंसल हुए। चुनाव अधिकारी एसएस थिंद, सहायक चुनाव अधिकारी सीताराम बैनीवाल, विकास शर्मा, कुलदीप मांजू, विरेन्द्र कुमार, लवप्रीत मैहता, नवीन नारंग और मनजीत काजला ने परिणामों की घोषणा की और विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए। बार चुनावों को लेकर दिनभर कोर्ट काम्पलैक्स में हलचल रही। नए अधिवक्ता मत डालने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे, वहीं चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थक अपने उम्मीदवार के हक में मतदान करने की अपील कर रहे थे।
रतिया बार चुनाव : देवेंद्र ग्रोवर 11 वोटो से जीत कर दूसरी बार बने प्रधान
रतिया में बार एसोसिएशन के प्रधान पद के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। इन चुनावों में 269 में से एक 262 वोट पोल हुए। गिनती में दविंद्र ग्रोवर 11 वोटों से जीत कर दूसरी बार प्रधान निर्वाचित हुए। ग्रोवर को 136 वोट मिले जबकि कुलविंदर ढिल्लों को 125 वोट मिले और एक वोट रद्द हो गया। चुनाव नतीजे के बाद जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने भंगडा डालकर खुशी का इजहार भी किया। उल्लेखनीय है कि रतिया बार एसोसिएशन के चुनावाें में प्रधान पद को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन हो गया था। प्रधान पद के लिए कुलविंदर सिंह ढिल्लों व देवेंद्र ग्रोवर दो ही प्रत्याशी रह गए थे और उनका कड़ा मुकाबला हुआ। चुनावों में जीत के लिए दोनों उम्मीदवारों द्वारा दौड़ धूप की जा रही थी और वोटो को अपने पक्ष में करने के लिए कई दिनों से जनसंपर्क अभियान भी चलाए हुए थे। चुनाव अधिकारी अमर कामरा ने बताया कि जीते हुए प्रत्याशी देवेन्द्र ग्रोवर को 136 वोट मिले हैं जबकि कुलविंद्र को 125 वोट मिले हैं, एक वोट रद्द हो गया है।
यह भी पढ़ें - हरियाणा विधानसभा में बोले अनिल विज : देश के 22वें एम्स का जल्द किया जाएगा शिलान्यास