अनोखा प्रदर्शन : रोहतक में नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में निकाली बेरोजगारों की बारात , कई संगठनों के लोग पहुंचे
शनिवार दोपहर नवीन जयहिन्द बेरोजगारों की बारात लेकर मानसरोवर पार्क से बीजेपी के राज्य कार्यालय पहुंचे यहां सभी बेरोजगारों में अपने सेहरे जलाकर विरोध जताया। मंत्रियों का मुखोटा पहने लोगों ने बारात का स्वागत भी किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।;
रोहतक । बेरोजगारों के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गो ने शनिवार को सांकेतिक बारात निकाल प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवक सेहरा बांधकर बैंड-बाजे, बीन बाजा के साथ घोड़ी-बग्गी, ट्रेक्टर-ट्राली पर नाच गाकर मानसरोवर पार्क से बीजेपी राज्य कार्यालय पहुंचे। इस अनोखी बारात को देखने के लिए शहर में जगह-जगह जाम लग गया। शनिवार दोपहर नवीन जयहिन्द बेरोजगारों की बारात लेकर मानसरोवर पार्क से बीजेपी के राज्य कार्यालय पहुंचे यहां सभी बेरोजगारों में अपने सेहरे जलाकर विरोध जताया। मंत्रियों का मुखोटा पहने लोगों ने बारात का स्वागत भी किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
बेरोजगारों की शादी में जमकर नोट उड़ाए गए। मानसरोवर पार्क से भाजपा कार्यालय तक जमकर नोटों की बारिश हुई। जिनमें अधिकतर नोट बच्चो के चूरन वाले नोट थे। बारात में एक नहीं बल्कि पांच बग्गिया शामिल की गई। सोनू मोखरा आकर्षण का केंद्र रहे, उन्होंने शेरवानी की जगह फटी बोरियों की वर्दी पहनी।जय हिंद द्वारा आयोजित बेरोजगारों की बारात में कई संस्थानों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
जयहिन्द ने कहा सरकार का काम होता है जनता की सेवा करना और विपक्ष का काम होता है जनता की आवाज उठाना व संघर्ष करना। न तो सरकार जनता की सेवा कर रही है और न ही विपक्ष जनता की आवाज उठा रहा है। हरियाणा का विपक्ष गूंगा व बहरा बना हुआ है जो कि प्रदेश में इतनी समस्याएं होने के बावजूद विपक्ष का कोई भी नेता आवाज नहीं उठा रहा। जयहिंद ने कहा कि हो सकता है कि सरकार विपक्ष को फाइलों व जेल का डर दिखाकर उन्हें चुप रखना चाहती है। लेकिन हम चुप बैठने वाले नही है, इसी तरह से हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे।
ये हैं मांगे
1. बेरोजगारों के रोजगार की मांग , सीईटी क्वालिफाई को साक्षात्कार के लिए बुलाना, HTET आजीवन करने की मांग, भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग,हरियाणा की नौकरियों पर पहला हक हरियाणवी को दो और पांच लाख खाली पदों को भरने की मांग,खिलाड़ियों के खेल कोटा व ईबीपीजी कोटा बहाल करने की मांग।
2. 102 वर्षीय दादा दुलीचंद को थापा लगवाई में - नाजायज तरीके से कटी गयी पांच लाख विधवा, बुढापा, व विकलांग पेंशन दोबारा लागू करने की मांग।
3. पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग, हरियाणा पुलिस कर्मचारियों का वेतन पंजाब पुलिस के वेतन के समान करने की मांग।
4. राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनूसार कैदियों को जल्द न्याय देने की मांग, जेल में कैद 70 प्रतिशत निर्दोष कैदियों को न्याय देने की मांग, कैदियों की कोरोना काल की छुट्टियों को सजा में गिने जाने की मांग, कैदियों के लिए सर्दियों में गर्म पानी व गर्मियों में पीने के लिए ठंडे पानी की मांग, जेल से नेता चुनाव भी लड़ सकते है तो इसलिए कैदियों को वोट डालने का अधिकार देने की मांग।
5. हरियाणा में फैमिली आईडी, प्रोपर्टी आईडी, नशा, क्राइम, जैसी विभिन्न समस्यायों का समाधान करने की मांग।
बेरोजगारों की बारात को लेकर जयहिन्द कहना है कि जनता की आवाज सिर्फ बोलने से नहीं उठाई जाती , जिगर से उठाई जाती है और हम इसी तरह से जनता की हक की आवाज उठाते रहेंगे। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि हम नेता जी सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे क्रांतिकारियों को मानने वाले आदमी है। चाहे यह सरकार मुझे चाहे सौ बार गिरफ्तार कर लें या सौ बार जेल में डाल दे लेकिन सरकार को इन मुद्दों से भटकने नहीं दूंगा और जनता की आवाज उठाने से जयहिन्द कभी पीछे नहीं हटेगा।