हिसार और बरवाला ब्लॉक के BDPO सस्पेंड, लगे थे यह आरोप

वित्तीय अनियमितताओं के चलते हिसार ब्लॉक दितीय व बरवाला ब्लॉक के बीडीपीओ भगवान दास को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके सस्पेंशन के आदेश पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने जारी किए हैं।;

Update: 2022-02-03 14:49 GMT

हिसार। वित्तीय अनियमितताओं के चलते हिसार ब्लॉक दितीय व बरवाला ब्लॉक के बीडीपीओ भगवान दास को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके सस्पेंशन के आदेश पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने जारी किए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सस्पेंड किए गए बीडीपीओ भगवानदास पर विकास कार्य पूरे होने से पहले ही पेमेंट करने के आरोप लगे थे। इतना ही नहीं हरियाणा में सीएम विंडो से जुड़ी शिकायतें भी इन्हीं के अधीन ब्लॉकों में सबसे ज्यादा थी। वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतों के चलते एसडीएम द्वारा दोबारा जांच की गई थी। जांच में वित्तीय अनियमितताओं के कई मामले सामने आए जिनकी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर बीडीपीओ भगवान दास को सस्पेंड कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News